किसी भी भगवान की चालीसा चमत्कारी प्रभावो वाली होती है.चालीसा का नियमित पाठ करने से बहुत लाभ होता है.भगवान की उपासना की ये सबसे सरल और उत्तम विधि है.
1-मेष राशि वालों के लिए हनुमान जी की उपासना से लाभ होगा. पूजा में लाल फूलों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
2-वृष राशि वाले शिव चालीसा का पाठ करें.पूजा में सफेद चन्दन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
3-मिथुन राशि वालों को सरस्वती चालीसा का पाठ करना चाहिए.सरस्वती व श्री कृष्ण की पूजा करना सर्वोत्तम है पूजा में गुग्गल की धूप का इस्तेमाल करने से लाभ होगा.
4-कर्क के लिए उत्तम फलदायी होगी शिव चालीसा. शिव जी की उपासना करना शुभ होगा. पूजा में शंख का प्रयोग करें, इसे जरूर बजाएं.
5-सिंह राशि वालों को दुर्गा चालीसा का पाठ करने से लाभ होगा.पूजा में रोली का प्रयोग जरूर करें.
6-कन्या राशि के लोगों को गायत्री चालीसा का पाठ करना चाहिए. आपको मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए. आपको पूजा में शुद्ध घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए.
7-तुला राशि के लिए शिव चालीसा का पाठ उत्तम होगा.भगवान कृष्ण को पूजा करे .पूजा में सफ़ेद रंग के फूलो का प्रयोग करे .
8-वृश्चिक राशि के लोग हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी की उपासना करें पूजा में तुलसी जरूर चढ़ाएं.
9-धनु राशि वालों के लिए दुर्गा चालीसा का पाठ करना शुभ होगा.आपको सूर्य की उपासना जरूर करनी चाहिए. प्रसाद में सफेद मिठाई चढ़ाना शुभ होगा.
10-मकर राशि के लिए शनि चालीसा का पाठ सबसे उत्तम होगा.शनि व शिव जी की उपासना करें पीले रंग के आसन पर बैठकर पूजा करना सर्वोत्तम होगा.
11-कुंभ राशि वालों को सरस्वती चालीसा के पाठ से अद्भुत लाभ होगा.सरस्वती व भगवान कृष्ण की उपासना जरूर करनी चाहिए पूजा में चंदन की खुशबू वाली धूप का इस्तेमाल करे.
विष्णु पूजा के साथ बोले ये मंत्र