पढ़ें मजेदार चुटकुले

पढ़ें मजेदार चुटकुले
Share:

1.टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, 
तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी...
बच्चा- एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ 
चुगली करेंगी...!
बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है...

2. पप्पू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो...
.
.
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
.
पप्पू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी।

3. एक सज्जन बता रहे थे कि
वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं...!
.
.
पता करने पर पता चला कि
गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है...!!!

4. मास्टर जी - शांति किसके घर में रहती है...?
.
.
पप्पू - जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं...!!!

5. यमराज (औरत से) - चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं।
.
औरत - बस दो मिनट दे दो।
.
यमराज - दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी...?
.
औरत - फेसबुक पर स्टेटस डालना है, 'Traveling to yamlok'!
.
यह सुनकर यमराज ही हो गए बेहोश...!!!

6. लड़की मैं शादी के बाद तुम्हारे सारे दुख-दर्द बांट लूंगी

लड़का- पर मैं दुखी कहां हूं

लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं। 

7. टीचर-पप्पू बताओ अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और तुम्हारी
गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे होंगे तो पहले किसे बचाओगे
.
पप्पू- डूब जाने दो सालों को...दोनों एक साथ कर क्या रहे थे। 
8. अगर बेवफाओं के सिर पर सींग होते... 
.
तो मेरी वाली बारहसिंगा होती
दिल टूटा आशिक...

9. पत्नियां बहुत समझदार होती हैं....

दूसरो के सामने अपने पति को कभी सीधे बेवकूफ नहीं बोलती हैं...

बल्कि घुमाकर कहती हैं...अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं है....

बहुत सीधे-सादे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है। 

10. पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे

पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है

पत्नी-क्या गलतफलमी?

पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''...

तब से वाकई में पति की नींद गायब है…

हिंदी चुटकुले

इंडोनेशिया ने जापान की इस चीज़ पर से प्रतिबंध हटाया

प्रश्न बना यूएस ओपन में नोवाक जोकोविच के न खेलने का मुद्दा...?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -