ऐसा माना जाता है की मंत्रों में बहुत शक्ति होती है. मंत्रों के जाप करके हम असंभव को भी संभव कर सकते है. हमारे धर्म ग्रंथों में ऐसे अनेक मंत्रों का वर्णन मिलता है जिसके नियमित जप से मुश्किल काम भी आसानी से हो जाते हैं तथा जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है. ऐसा ही एक मंत्र नीचे दिया गया है.
तुलसी नामाष्टक मंत्र
वृंदा वृंदावनी विश्वपूजिता विश्वपावनी.
पुष्पसारा नंदनीय तुलसी कृष्ण जीवनी
एतभामांष्टक चैव स्त्रोतं नामर्थं संयुतम.
य: पठेत तां च सम्पूज्य सौश्रमेघ फलंलमेता
जप विधि
1-सुबह जल्दी उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त होकर तुलसी के पौधे की पूजा व परिक्रमा करें तथा दीप लगाएं.
2-इसके बाद एकांत में जाकर कुश के आसन पर बैठकर तुलसी की माला से इस मंत्र का जप करें. साधक का मुख पूर्व में होना चाहिए.
3-कम से कम 5 माला जप अवश्य करें.
4-एक ही समय, स्थान, आसन व माला हो तो ठीक रहता है.
5-कुछ ही समय में आप देखेंगे कि आपकी घर में सुख-समृद्धि का वास हो गया है. आपकी हर मुश्किल आसान होती दिखाई देगी.
भवन निर्माण में वास्तु दोष बन सकता है अकाल मृत्यु का कारणधन प्राप्ति के लिए घर में रखे माँ लक्ष्मी की चरण पादुकाएंफूलदान में ना रखे आर्टिफिशियल फूल