नई दिल्ली : साल 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में आवासीय मकानों की बिक्री में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर तीन फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और इस अवधि में देश के सात प्रमुख शहरों में कुल 33,000 घरों की बिक्री दर्ज की गई। रियल एस्टेट सर्विसिस और निवेश कंपनी सीबीआरई की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
अप्रैल में चाय के निर्यात में हुआ 30 फीसदी तक का इजाफा
इस तरह आई पारदर्शिता
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में नए लांच की संख्या भी 33,000 घरों की रही, जो कि तिमाही आधार पर 14 फीसदी अधिक है। कहा गया है, "जबकि रियल एस्टेट - विनियमन और विकास अधिनियम 2016 और वस्तु एवं सेवा कर जैसे नीतिगत सुधार से आवासीय रियल एस्टेट में बहुत जरूरी पारदर्शिता आई हैं। लेकिन इस क्षेत्र में आई वर्तमान तेजी का श्रेय रियल एस्टेट डेवलपरों द्वारा सक्रिय और ग्राहक केंद्रित पहल को दिया जा सकता है।
चालू सीजन में 337 लाख टन हुई गेहूं की सरकारी खरीद
बड़े शहरों का रहा ऐसा हाल
इसी के साथ रिपोर्ट में आगे कहा गया है, "साल 2018 में आवासीय रियल एस्टेट में नई लांच और बिक्री में क्रमश: 11 फीसदी और 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।" बताया गया है कि मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू और दिल्ली-एनसीआर के रियल एस्टेट बाजार में सबसे अधिक तेजी रही, जिसकी नई लांच और बिक्री में करीब 70-75 फीसदी हिस्सेदारी रही। इस सर्वेक्षण में शामिल अन्य शहरों में हैदराबाद, पुणे और कोलकाता रहे।
लगातार छठे दिन गिरे पेट्रोल और डीजल के दाम
आज ईद-उल-फितर के मौके पर बंद हैं देश के शेयर बाजार
पिछले साल के मुकाबले इस साल दोगुना रूई का आयात कर सकता है भारत