रियल मैड्रिड ने एथलेटिक बिलबाओ को एकतरफा मुकाबले में 2-0 से मात देकर स्पेनिश सुपर कप का खिताब को अपने नाम लिख लिया है। रियल की तरफ से लुका मोदरिच (38वें मिनट) और करीम बेंजेमा (52वें मिनट) ने 1-1 गोल दाग दिए है। 36 साल के लुका का यह सत्र का प्रथम गोल था और वह अब सुपर कप के इतिहास में गोल करने वाले सबसे उम्रदराज फुटबॉलर बन चुके है।
सऊदी अरब के किंग फहद स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में रियल की टीम शुरू से भारी पड़ रही है और बिलबाओ को संभलने का कोई अवसर प्रदान नहीं किया। हालांकि एक अवसर ऐसा आया था जब बिलबाओ को 87वें मिनट में पेनल्टी का अवसर प्राप्त हुआ, लेकिन वह इसे भुनाने में पूरी तरह से नाकामयाब हो गई। इसके साथ ही रियल की जीत भी सुनिश्चित हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रियल ने 12वीं बार इस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। वह अब बार्सिलोना (13) के सर्वाधिक बार इस खिताब को जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ एक जीत से ही दूर है।
WE ARE THE #SUPERCAMPEONES, MY FRIEND... pic.twitter.com/FYJuC2fXdK
Real Madrid C.F. ???????????????? (@realmadriden) January 16, 2022
इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वालों को मिलेगी इतनी राशि