आज यानि 3 मई को रियलमी के नए स्मार्टफोन Realme 3 Pro की दूसरी बार फ्लैश सेल है. पहली सेल 29 अप्रैल को इससे पहले रिलयमी 3 प्रो की हुई थी. पहली सेल में कंपनी ने दावा किया था कि 8 मिनट में रियलमी 3 प्रो के 1.7 लाख यूनिट की बिक्री हुई थी. फोन को आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. वही, 6 जीबी रैम वाला मॉडल भी इस सेल में रियलमी 3 प्रो के तीनों वेरियंट के साथ खरीदा जा सकता है.
Moto Z4 की लेटेस्ट फोटो आई सामने, जानिए खासियत
कंपनी ने 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट रियलमी 3 प्रो को 13,999 रुपये कीमत मे उपलब्ध कराया है, 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी वाले मॉडल की कीमत 15,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है. कार्बन ग्रे, नाइट्रो ब्लू और लाइटेनिंग पर्पल कलर वेरियंट में यह फोन ब्रिकी के लिए मौजुद है.
Xiaomi Redmi X जल्द होगा लॉन्च, ये है डेट
प्राप्त जानकारी के अनुसार एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित कलरओएस 6.0 इस फोन मिलेगा. इसके अलावा फोन में 6.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगी. इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर मिलेगा. जिसकी स्पीड 2.2GHz है. फोन में ग्राफिक्स एड्रेनो 616 जीपीयू मिलेगा. इस फोन में 4 जीबी व 6 जीबी रैम और 64 जीबी व 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी. फोन में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 5.0, 4G LTE, वाई-फाई, 3.5 एमएम का हेडफोन जैक और VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट 4045mAh की इसकी दमदार बैटरी करती है.
Motorola Moto E6 स्मार्टफोन होगा दमदार, फीचर हुए लीक