Flipkart पर सेल के लिए आज एक बार फिर Realme 5 Pro को उपलब्ध करवाया जाएगा. Realme के इस फोन की सेल कंपनी की वेबसाइट और Flipkart पर 12PM बजे शुरू होगी.अगर आप 12PM बजे वाली सेल में फोन नहीं खरीद पाते, तो आपके पास रात 8PM बजे एक बार फिर ये फोन खरीदने का मौका होगा. Realme 5 Pro को पिछले महीने Realme 5 के साथ लॉन्च किया गया था. अब तक Realme 5 Pro कई बार सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है. इस फोन की मुख्य हाइलाइट्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 SoC, 8GB तक की रैम, क्वैड कैमरा सेटअप है. फोन में 16MP सेल्फी कैमरा और 4035mAh बैटरी उपलब्ध कराया गया है.
Flipkart पर ऐपल के इस स्मार्टफोन की दिखी लिस्टिंग, 20 सितम्बर से प्रांरभ हो सकते है प्री-आर्डर
अगर बात करें Realme 5 Pro की कीमत और ऑफर्स की तो Realme 5 Pro के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज बेस वेरिएंटकी कीमत Rs 13999 है. इसके 6GB रैम/64GB स्टोरेज और 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: Rs 14999 और Rs 16999 है. फोन को क्रिस्टल ग्रीन और स्पार्कलिंग ब्लू कलर विकल्प में खरीदा जा सकेगा. Realme 5 Pro के लॉन्च ऑफर्स में Reliance Jio यूजर्स और Paytm First Membership (कंपनी की वेबसाइट से खरीद पर) यूजर्स को Rs 7000 तक के बेनिफिट्स मिलेंगे. इसी के साथ Realme की वेबसाइट से खरीद पर Paytm UPI से पेमेंट करने पर Rs 2000 का कैशबैक मिलता है. साथ ही, flipkart यूजर्स को नो-कॉस्ट EMI समेत अन्य बैंक ऑफर्स उपलब्ध कराया गया है.
इस दिन होगा Asus ROG Phone 2 लॉन्च, जानिए अन्य फीचर
कंपनी ने ग्राहकों की फोन में ड्यूल सिम के साथ 6.3 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. इसमें गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन मौजूद है. स्मार्टफोन में ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 SoC के साथ 8GB तक रैम मौजूद है. Realme 5 Pro में क्वैड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है. बाकी के कैमरा सेटअप में 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है. Realme 5 Pro के पावर बैकअप के लिएइसमे 4035mAh बैटरी के साथ VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध कराया गया है.
Lenovo ने अपने युजर्स के लिए पेश किया खास लैपटॉप, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगा लैंस
Jio ने इस मामले में हासिल की टॉप रैंकिंग, जानिए पूरी डिटेल्स
Vivo NEX 3 5G स्मार्टफ़ोन शानदार फीचर के साथ हुआ लॉन्च, जानिए और क्या है ख़ास