Realme आज अपने एक और बजट स्मार्टफोन सीरीज Realme 6, Realme 6 Pro को भारत में लॉन्च करेगा. इस स्मार्टफोन सीरीज के साथ ही कंपनी अपने पहले फिटनेस बैंड Realme Band को भी लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन सीरीज के ऑन-ग्राउंड लॉन्च इवेंट को कंपनी ने Coronavirus (COVID-19) की वजह से रद्द कर दिया है. इन सभी डिवाइसों के लॉन्च इवेंट को कंपनी अब ऑनलाइन चैनल के माध्यम से Live Stream करेगी. Realme ने पिछले महीने ही देश के पहले 5G स्मार्टफोन Realme X50 Pro को लॉन्च किया है. Realme 6, Realme 6 Pro और Realme Band के लॉन्च इवेंट को आप नीचे दिए गए चैनल के माध्यम से Live Stream कर सकेंगे.
Realme 6, 6 Pro के संभावित फीचर्स: कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन सीरीज के कई फीचर्स को आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से टीज किया है. इन टीज किए गए फीचर्स के मुताबिक, कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन को 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च करेगी. साथ ही, फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा. फोन के फ्रंट में ड्यूल पंच-होल सेल्फी कैमरा सेट-अप दिैया जाएगा. Realme के नंबर सीरीज के पिछले स्मार्टफोन की तरह ही इसके बेस वेरिएंट को 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ Rs 10,000 की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं, फोन के टॉप एंड वेरिएंट Realme 6 Pro को Rs 15,000 की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है और फोन 6GB/8GB RAM आप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
Realme Band: पिछले कई महीनों से कंपनी के पहले फिटनेस बैंड के बारे में लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही थी. Realme X50 Pro 5G के लॉन्च के समय कंपनी ने अपने फिटनेस बैंड के अलावा कई और स्मार्ट डिवाइसेज टीज किए थे, जिनमें Realme Band, Realme TV, Realme Smartwatch, Realme Smart Speakers आदि शामिल थे. Realme Band को भी आज लॉन्च किया जाएगा. अन्य डिवासेज को कंपनी आगे लॉन्च कर सकती है. Realme Band के भी कई फीचर्स को कंपनी ने टीज किया है. साथ ही, इसके अब तक सामने आए फीचर्स की बात करें तो इसे OLED डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च किया जाएगा.
इसमें चार्जिंग को लिए डिटैचेबल USB पोर्ट दिया जाएगा, जिसे आप अपने पावरबैंक, लैपटॉप या अन्य किसी डिवाइस में लगाकर चार्ज कर सकते हैं. इसमें 9 मोड्स दिए जा सकते हैं, जिनमें क्रिकेट मोड नया हो सकता है. इस फिटनेस बैंड को हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कई रियल टाइम हेल्थ सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसे Rs 3,000 की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है.
कोरोनावायरस ने भारतीय टेलीकॉम कंपनीयों को दिया तगड़ा झटका, जाने कैसे
Samsung :Galaxy M सीरीज के तहत इस स्मार्टफोन को बाजार में उतारने की तैयारी
Redmi Note 9 Pro इस टेक वेबसाइट पर हुआ स्पॉट, जानिए क्या है संभावित फीचर