अपने बेहतरीन स्मार्टफोन के दम पर भारत में अपनी धाक जमा चुकी रियलमी जल्द हे भारत में दो ने स्मार्टफोन को पेश कर सकती है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट में यह बड़ा खुलासा हुआ है. जहां बताया जा रहा है कि इस दौरान भारत में रीयलमी 3 और रीयलमी A1 स्मार्टफोन लॉन्च होंगे.
MySmartPrice की रिपोर्ट की माने तो रीयलमी साल 2019 की पहली तिमाही में यानी मार्च अंत तक रीयलमी 3 और रीयलमी A1 दोनों स्मार्टफोन को भारत के बाजार में लाएगी. रिपोर्ट में इस बात का खुलासा भी हुआ है कि रीयलमी 3 को हाल ही में सिंगापुर के IMDA सर्टिफिकेशन एजेंसी से सर्टिफाइड किया है और इसका मॉडल नंबर RMX1821 बताया जा रहा है. जबकि RMX1825 मॉडल नंबर रीयलमी A1 का है.
जानकारी के मुताबिक़, फिलहाल रीयलमी 3 के स्पेसिफिकेशंस को लेकर अभी कोई खबर नहीं आई है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें कंपनी ड्यूड्रॉप नॉच जैसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और आकर्षक डिजाइन का इस्तेमाल करेगी. जबकि दूसरी ओर A1 की बात की जाए तो इसकी कीमत 10,000 से कम होगी. लीक हुई रिपोर्ट में बताया गया है कि रीयलमी A1 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक P70 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके 2GB या 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ होने की संभावना भी जताई जा रही है.
Instagram को लगा गहरा झटका, नुकसान पहुंचाने वाली पोस्ट से यूजर्स नाखुश
मोटो जल्द लाएगी Moto Z4 Play, 48MP रियर कैमरा से होगा लैस
नए अंदाज के साथ Nokia 5.1 Plus की भारत में एंट्री, जानिए इसकी खासियत के बारे में....
इन दमदार खासियतों के साथ भारत आया Oppo K1, जानिए क्यों खरीदना होगा फायदेमंद ?