महिलाओं के ब्रैस्ट उनकी खूबसूरती का कारण होते हैं. ब्रैस्ट हमेशा ही आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. शादी के पहले लड़कियां अपने फिगर का काफी ख्याल रखती हैं, लेकिन कई लड़कियों का मानना है कि बच्चे के बाद ब्रैस्ट फीडिंग के कारण उनका शेप ख़राब हो जाता है. महिलाएं ब्रैस्टफीडिंग को इसका कारण मानती हैं इसी कारण कई महिलाएं स्तनपान नहीं करवाती. लेकिन आपको बता दें, इसका कारण कुछ और ही होता है. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं जिससे आप भी समझ जायेंगे.
ब्रेस्ट शेप खराब होने के कारण:
* ब्रैस्टफीडिंग से ब्रैस्ट कैंसर का खतरा कम होता है. सही कपड़ें न पहनने से भी ब्रैस्ट की शेप खराब हो जाती है. ब्रैस्ट फीडिंग से इनका शेप ख़राब नहीं होता.
* स्तनपान किसी भी तरह महिलाओं के स्तनों के आकार को प्रभावित नहीं करता बल्कि इससे स्तन की त्वचा और भी सेहतमंद होती है.
* वजन बढ़ने से भी ब्रैस्ट की शेप खराब होती है. दरअसल, वजन बढ़ने से छाती के आसपास के लिगामेंट में थोड़ा खिंचाव आता है, जिससे स्तन ढीले हो जाते है.
* इसके अलावा कई कारणों की वजह से भी स्तनों का आकार बिगड़ जाता है. धूम्रपान,उम्र और गतिविधियों से भी स्तन पर प्रभाव पड़ता है. इसलिए ब्रेस्ट फीडिंग को कभी इसका कारण ना मानें बल्कि कारण कुछ और भी हो सकते हैं.
मोटापा कम करता है भुना हुआ चना, और भी हैं कई फायदे