आखिर क्यों होती है चाकू की धार से भी ज्यादा तेज पेपर की धार

आखिर क्यों होती है चाकू की धार से भी ज्यादा तेज पेपर की धार
Share:

कई बार अपने देखा होगा कुछ पेपर वर्क करते समय अचानक से आपका हाथ काट जाता है। और ऐसा काटता है जैसे कोई चाकू से कट गया हो। इससे हमको ये लगता है कि पेपर में चाकू से भी तेज़ धार होती है। सॉफ्ट से दिखने वाले पेपर से अगर ज़रा तेजी से हाथ रगड़ जाए, तो ऐसा घाव देता है कि आप तड़प उठते हैं। अब विज्ञान ने पता लगा लिया है कि इस दर्द के होने का कारण क्या है। तो आपको बताते हैं इसके पीछे का विज्ञान जान लीजिये आप भी।

त्वचा रोग विशेषज्ञ Dr. Hayley Goldbach कहते हैं कि यह आंशिक रूप से उस जगह से थोड़ा नीचे होता है, जहां हम घाव को समझते हैं। वैसे भी हमारी उंगलियां Pain-Magnets से कम नहीं होतीं। Goldbach कहते हैं कि 'वैसे अगर चेहरे या उँगलियों पर पेपर से कट लग जाए, तो भी बहुत ज्यादा दर्द होता है। अगर आप इसकी कल्पना करें, तो समझ पाएंगे। दरअसल, इस जगह पर बहुत सारी नसें यहीं आकर ख़त्म होती हैं। ये बिलकुल सेफ्टी मेकेनिज्म की तरह है.' BBC Future के मुताबिक़,ये पेपर कट्स जितना दिखते हैं, उससे कहीं ज्यादा बुरे होते हैं।

Scientific American के अनुसार, वे कोई छोटे कट्स ही नहीं होते, बल्कि वहां संवेदनशील तंत्रिकाओं का पूरा बण्डल होता है, जो कट जाता है। Scientific American के Ferris Jabr के मुताबिक, पेपर कट जितना साफ़-सुथरा दिखता है, उतना होता नहीं है। पेपर से कटने पर घाव में पेपर के कुछ केमिकल्स भी रह जाते हैं, जो दर्द बढाते हैं.' ये घाव अन्दर होते हैं, इसलिए ज्यादा खून नहीं निकलता, लेकिन जब भी हम हाथ का प्रयोग करते हैं, तो नसें खिंचती हैं और घाव खुल जाता है। इसलिए दर्द होने लगता है। तो यही कारन है कि आपका हाथ एक मामूली से दिखने वाले पेपर से कट जाता है।

इन्हें कहते है क्रिएटिव Business Cards

अपनी सुसु को हल्के में न ले

होटल के कमरे में पहुची लड़की, तभी बाथरूम से निकले माँ-बाप, और फिर....

OMG लड़कियां इन चीजों से भी कर लेती है हस्थमैथुन

अकेले में नहाते हुए हर लड़की के मन में आती है ये बाते

Omg :15 साल की लड़की ने 25 लड़कों के साथ किया सेक्स

इस महिला का वेजाइना है सबसे मजबूत, देखिये विडियो

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -