नई दिल्ली: कई बार हम बहुत मेहनत करते है लेकिन उसके बावजूद भी हमे वह मुकाम हासिल नहीं हो पाता है जिसकी हम कल्पना करते है. इसकी एक वजह यह भी मानी जाती है कि हम अक्सर हर दुसरो को देख कर अपने करियर की राह चुन लेते हैं, और बाद में फिर पछताते है. इसके अलावा भी कई ऐसी चीज़े ऐसी होती हैं, जोकि असफलता का कारन भी बन सकती हैं-
आत्मविश्वास की कमी - कई बार जो काम हम कर सकते हैं उसमे भी आत्मविश्वास की कमी आ जाती हैं तो वह काम नही कर पाते हैं. इसलिए लो कॉन्फिडेंस लेवल भी आपके असफल होने का कारण बन सकता हैं.
कम्पटीशन की चुनौती - आज के समय में कम्पटीशन बहुत बढ़ गया हैं. कई बार स्टूडेंट्स के मन में ऐसा भी ख्याल आने लगता हैं कि, इतने उम्मीदवारों में मेरा सिलेक्शन होना ही नही हैं. जिसकी वजह से वे सही ढंग से पढ़ भी नही पाते हैं.
खुद को करें तैयार - आप जीवन की किसी भी रह पर हो अपने अंदर ही आशंकाओ कोअपने ऊपर हावी ना होने दे. जिस जगह आप खुद को कमजोर समझ रहे है. उन चीजों पर अधिक ध्यान दे.
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
Resume में रखेंगे इन बातों का खास ख्याल तो जल्द मिलेगी नौकरी
तृतीय श्रेणी की शिक्षक काउंसलिंग पर शिक्षा राज्य मंत्री का बड़ा बयान
AEGCL ने 8 वी पास वालो के लिए निकाली भर्ती