सर्दी का मौसम है और हर किसी को ठंड लगती है. लेकिन लड़कियों को ज्यादा ठंड लगती है. इस बारे में आप भी नहीं मानते होंगे कि महिलाओं को इतनी ठंड क्यों लगती है. आपको आज हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. आखिर सर्दी में महिलाएं को ज्यादा ठंड क्यों लगती है. जानते हैं इसका कारण. भले ही लड़कियों को शादी में ठंड नहीं लगती लेकिन असल
में उन्हें सबसे ज्यादा ठंड लगती हैं.
* सर्दी का मौसम आने वाला है और उसी के साथ आप अपने गर्म कपड़े निकाल लेंगे. महिलाओं को अमूमन ज्यादा ठंड लगती है, क्योंकि उनकी शारीरिक बनावट ही कुछ इस तरह की होती है. ये बात तमाम रिसर्च और शोध से साबित हुई है कि महिलाओं को ठंड की अनुभूति पुरुषों की तुलना में ज्यादा होती है.
* महिलाओं में वसा यानि बॉडी फैट अधिक होता है जो उनके शरीर में गरमाहट बनाये रखने में मदद करता है, लेकिन जो महिलायें ऑफिस वर्क करती हैं और उनका मूवमेंट कम होता है तो उनका मेटाबोलिक रेट मर्दों से 35 फीसदी कम हो जाता है. जिसका परिणाम ये होता है कि उनके शरीर में गर्मी कम पैदा होती है और उससे शरीर अंदर से ठंडा होने के कारण उन्हें ठंड ज्यादा लगने लगती है.
जीन्स पॉकेट में मोबाइल रखने से लड़कों को हो सकता है बड़ा खतरा
मुंहासे दूर करता है पालक, जुखाम में भी है कारगर जानिए अन्य फायदे