तर्क शक्ति के कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो किसी न किसी आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण है.इन प्रश्नो की तैयारी रहेगी तो हम आसानी से उत्तर दे पाएगें और परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता हासिल कर पाएगें.
(1) 4 गायें 4 दिन मे 4 डिब्बे दूध देती है, तो 8 गायें 8 डिब्बे दूध कितने दिन मे देंगी ?
उत्तर -4 दिन
(2) राम दिपिका का भाई है। दिपिका,श्याम की बहन है। मोनु,श्याम का भाई है.तो श्याम का राम से क्या संबंध है ?
उत्तर -भाई
(3) एक राशि 127 लोगों में समान रूप से बाँटने पर प्रत्येक को 95 रूपये मिेले, तो बताईय कुल कितनी राशि बाँटी गई थी ?
उत्तर -12065
(4) राम रवि का भाई है. रेखा अतुल की बहन है । रवि,रेखा का पुत्र है । राम का रेखा से क्या रिस्ता है ?
उत्तर -पुत्र
(5) एक बॉक्स में 15 दर्जन मोमबत्तियाँ है । ऐसे 39 बॉक्स है । सभी बॉक्स में कितनी मोमबत्तियाँ है ?
उत्तर -7020
(6) P का कोड 2, Q का 4, R का 6, B का 7, Z का 9, W का 5, F का 3 हो तो BFRPZ को क्या लिखा जायेगा ?
उत्तर -73629
(7) यदि किसी कोड भाषा में TERMINATION को 12345671586 लिखा जाता है तो उसी कोड भाषा में MOTION को क्या लिखा जायेगा ?
उत्तर -481586
(8) स्ट्रीट लाइट के सभी पोल सीधी पंक्ति मे 50 मीटर के अंतराल से गाड़े गयें है। प्रथम तथा 9वें पोल के बीच दूरी होगी?
उत्तर -400
परीक्षाओ में आ सकते है कंप्यूटर के यह प्रश्न
आने वाली प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है यह प्रश्न
जानिए क्या कहता है आज 8 जुलाई का इतिहास