तर्कशक्ति के प्रश्न जिसमे आप हो सकते है कंफ्यूज

तर्कशक्ति के प्रश्न जिसमे आप हो सकते है कंफ्यूज
Share:

नई दिल्ली: वैसे से तो प्रतियोगी परीक्षा में तर्क शक्ति के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विधार्थियो के फेवक्रेट प्रश्न होते है, क्योकि विधार्थियो का मन्ना है कि इससे कई ज़्यादा कठिन मैथ्स और इतिहास के प्रश्न होते है, लेकिन कभी कभी तर्क शक्ति के प्रश्न कुछ ऐसे भी आ जाते हो जिसका जवाब देने में विधार्थी असमर्थ हो जाता है, वही ऐसे में हम आपके के लिए कुछ ऐसे ही प्रश्नोत्तर लेकर आये है जो आपकी काफी मदद करेंगे.

यदि बीते कल से पहले दिन बुधवार था तो रविवार कब होगा ?
(A) आज
(B) आने वाला कल
(C) आने वाले कल के बाद अगले दिन
(D) आने वाले कल के दो दिन बाद

उत्तर -  आने वाले कल के बाद अगले दि

यदि माह की 5वीं तिथि मंगलवार है, तो माह के तीसरे शुक्रवार के 3 दिन बाद कौन-सी तिथि होगी ?
(A) 19
(B) 18
(C) 17
(D) 22

उत्तर -  19

यदि किसी माह की 23 तारीख को रविवार है, तो दो सप्ताह और चार दिन पहले कौन-सा दिन पड़ेगा ?
(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) गुरुवार
(D) शुक्रवार

उत्तर- बुधवार

यदि 27 मार्च, 1995 को सोमवार था, तो 1 नवम्बर, 1994 को कौन-सा दिन था ?
(A) मंगलवार
(B) शुक्रवार
(C) गुरुवार
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- मंगलवार

 X और Y दोनों बच्चे हैं, यदि Z, X का पिता है परन्तु Y, Z का पुत्र नहीं है, तो Y और Z में क्या सम्बन्ध है ?
(A) बहन तथा भाई
(B) भान्जी तथा मामा
(C) पुत्री तथा पिता
(D) भतीजी तथा चाचा

उत्तर- पुत्री तथा पिता

एक आदमी ने एक महिला से कहा, आपके भाई का एकमात्र पुत्र, मेरी पत्नी का भाई है, वह महिला उस आदमी की पत्नी से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(A) बुआ
(B) दादी
(C) माता
(D) बहन

उत्तर- बुआ

सुनीता लड़कियों की एक पंक्ति में दोनों छोरों से 11वें स्थान पर है, उस पंक्ति में कितनी लड़कियाँ हैं ?

(A) 20
(B) 21
(C) 22
(D) 24

उत्तर- 21

सीमा का छोटा भाई सोहन, सीता से आयु में बड़ा है । श्वेता, दीप्ति से छोटी है किन्तु सीमा से बड़ी है । आयु में सबसे बड़ी कौन है ?
(A) सीमा
(B) दीप्ति
(C) सीता
(D) श्वेता

उत्तर-  दीप्ति

एक कक्षा में सोहन का स्थान ऊपर से सातवाँ है और नीचे से छब्बीसवाँ है, कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं ?
(A) 30
(B) 32
(C) 34
(D) 35

उत्तर-  32

 'सुमा' उमा से छोटी है, 'नेहा' सुमा से लम्बी है, 'सुधा' उमा से लम्बी है लेकिन हेमा से छोटी है । 'उमा' नेहा से लम्बी है, इनमें से सबसे लम्बा कौन है ?
(A) उमा
(B) हेमा
(C) नेहा
(D) सुधा

उत्तर- हेमा

अब लड़को को भी पढ़ना होगा होम साइंस, जानिए क्यों?

25 जुलाई का महान इतिहास

HPPSC ने टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर निकाली भर्ती

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -