कुछ माह पूर्व TRAI ने एक ऑर्डर पेश कर दिया है जिसके हिसाब से देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों को कम से कम एक ऐसा प्लान जारी करना है जिसमें यूजर्स को 28 दिनों की नहीं बल्कि पूरे 30 दिनों की Validity भी मिल रही है. बीते दिनों में Vi ने ऐसे प्लान्स को पेश किया है. तो चलिए जानते हैं कि इनमें से किस कंपनी के प्लान में आपको कम मूल्य में अधिक बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं..
Vi का 327 रुपये की कीमत वाला प्लान: इस प्लान में कुल मिलाकर 25GB इंटरनेट दिया जा रहा है. ये प्लान किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन के लिए 100 SMS की सुविधा के साथ मिल रहा है. Vi Movies and TV ऐप के एक्सेस के साथ आने वाले इस प्लान की Validity 30 दिनों की बताई जा रही है.
Vi का 337 रुपये की कीमत वाला प्लान: Vi का ये प्लान 31 दिनों की वैधता के साथ दिया जा रहा है. इसमें आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 28GB DATA और हर दिन के लिए 100 SMS की सुविधा भी प्रदान की जा रही है. इस प्लान में आपको Vi Movies and TV ऐप की मेंबरशिप भी दिया जा रहा है.
आज आप भी जीत सकते है हजारों रुपए का इनाम, जानिए कैसे
खुशखबरी! यहां पर फ्री में मिल रहा है Apple iPhone 12, जानिए कैसे?
बड़ी खबर! अब बिना सिम कार्ड लगाए एक मोबाइल में चलेंगे 3 नंबर, जानिए कैसे?