ऐपल एक ऐसी तकनीक पर काम कर रहा है जिसकी सहायता से iPhone में हैंडराइटिंग को पहचाना जा सकेगा. ये जानकारी एक हालिया पेटेंट से सामने आयी है. एक रिपोर्ट में ये बात सामने आयी है कि ऐपल ने फरवरी 2014 में एक पेटेंट फाइल किया था जो हाल में यूए पेटेंट ऐंड ट्रेडमार्क ऑफिस में पब्लिश हुआ है. इस पेटेंट को 'मैनेजिंग रियल टाइम हैंडराइटिंग रिकग्निशन' नाम से पेश किया है.
ऐपल जल्द ही 3 नए iPhones लॉन्च कर सकता है. खबर ये भी है कि ऐपल एयर पावर मैट भी लॉन्च कर सकता है. इस एयर पावर मैट के जरिए ऐपल यूजर्स एक साथ अपने ऐपल वॉच,iPhone, और एयरपॉड्स चार्ज कर सकेंगे. इस तकनीक को कब तक स्मार्टफोन में उपलब्ध कराया जाएगा इस बाद की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. अगर ये तकनीक यूजर्स को फोन में मिलती है तो ये अपनी तरह की बिलकुल नहीं तकनीक होगी.
ऐपल के 'मैनेजिंग रियल टाइम हैंडराइटिंग रिकग्निशन' पेटेंट के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि यह तकनीक कई भाषाओं को सपॉर्ट करेगी. ऐपल जरूर इस नई तकनीक पर काम कर रहा है लेकिन अभी तक ये साफ नहीं है कि इस तकनीक को ऐपल डिवाइस में शामिल किया जाएगा.
शाओमी के इस दमदार स्मार्टफोन को मिला यह नया फीचर
जल्द लॉन्च हो सकता है अल्काटेल का नया फोन
इन स्मार्टफोन्स को खरीदिये 10000 रुपये से भी कम कीमत में, जानिए फीचर्स