जम्मू: देश में कोरोना के कारण हालात बहुत बिगड़ गए है. वही इस बीच जम्मू शहर में रविवार को रिकॉर्ड 258 COVID-19 केस सामने आए. इसके साथ-साथ बीजेपी महासचिव संगठन अशोक कौल, विबोध गुप्ता सहित राज्य में 786 नए संक्रमित मामले पाए गए हैं. दोनों नेता कश्मीर दौरे पर थे. नए केसों में जम्मू संभाग में 354 तथा कश्मीर संभाग से 432 केस आए हैं. इसके अतिरिक्त नौ सक्रमितों की मौत भी हुई है. इनमें तीन जम्मू संभाग के हैं.
डिस्ट्रिक्ट लेवल पर बात करें, तो जम्मू शहर में 258, राजोरी में 6, कठुआ में 18, उधमपुर में 9, सांबा में 7, डोडा में 5, पुंछ में 6, रियासी से 18 तथा किश्तवाड़ से 27 नए केस आए हैं. वहीं कश्मीर संभाग में श्रीनगर शहर से 161, बारामुला से 26, पुलवामा से 25, बडगाम से 52, अनंतनाग से 38, बांदीपोरा से 37, कुपवाड़ा से 30, कुलगाम से 11, शोपियां से 8 तथा गांदरबल से 44 नए केस आए हैं. कश्मीर संभाग के सप्ताहिक दौरे पर चल रहे बीजेपी के महासचिव संगठन अशोक कौल तथा कश्मीर इंचार्ज तथा राज्य महासचिव विबोध गुप्ता के संक्रमित पाए जाने से राज्य बीजेपी की दिक्कतें बढ़ गई हैं.
वही रविवार को 490 मरीज ठीक हुए. इनमें 108 मरीज जम्मू तथा कश्मीर संभाग के 382 मरीज सम्मिलित हैं. कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 37163 पर पहुंच गई हैं. हालांकि, 28510 मरीज ठीक हो चुके हैं, तथा सक्रीय केस 7959 हैं. इनमें जम्मू संभाग से 2060 तथा कश्मीर संभाग के 5899 केस हैं. 9 तथा मरीजों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 694 हो चुकी है. राज्य में अब तक 956733 जांच हुई हैं, तथा 37163 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी के साथ राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है.
यूपी में कोरोना का कहर, 40 दिन में होम आइसोलेशन में गए 500 से अधिक मरीज
बॉर्डर पर चीन के साथ हुई झड़प पर भड़की कांग्रेस, पुछा -कब दिखेगी मोदी जी की 'लाल आँख'