छत्तीसगढ़ : अब तक 16 हजार से अधिक संक्रमित मरीज मिले, बढ़ा मौत का आंकड़ा

छत्तीसगढ़ : अब तक 16 हजार से अधिक संक्रमित मरीज मिले, बढ़ा मौत का आंकड़ा
Share:

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के संक्रमण ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. वायरस ने ये रिकॉर्ड 18 अगस्त को बनाया है. बीते 18 अगस्त को कोविड-19 के संक्रमण के 808 नए रोगियों की पहचान की गई, ​जो एक दिन में मिलने वाली अब तक की सबसे ज्यादा तादाद है. इतना ही नहीं बीते मंगलवार को कोरोना संक्रमण से ग्रसित 8 मरीजों की मौत भी राज्य में हुई है. नए मिले रोगियों में से 107 रोगियों की पहचान देर रात्रि की जा सकी. राज्य में कोरोना संक्रमण के केस निरंतर बढ़ रहे हैं.

मध्यप्रदेश में बसपा ने बिगाड़ा कांग्रेस का सियासी गणित

बता दे कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 16 हजार 833 रोगी मिले हैं. इनमें से 5 हजार 828 रोगियों का उपचार अब भी जारी है. इसके अलावा 10 हजार 847 मरीजों के स्वस्थ होने के पश्चात उन्हें अस्पताल से अवकाश दे दी गई है. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण से संक्रमित 158 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. संक्रमण का दायरा निरंतर बढ़ता जा रहा है. 

हिमाचल: अटल टनल रोहतांग का आकार होगा घोड़े की नाल की तरह

इसके अलावा छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर कोरोना वायरस के संक्रमण के केस में सबसे अधिक प्रभावित है. बीते मंगलवार को ही देर रात्रि मिले कुल 107 रोगियों में 62 रायपुर के ही थे. इससे पहले साय के कोरोना बुलेटिन में बताया गया कि कुल 701 नए मरीजों में से 209 राजधानी रायपुर के हैं. रायपुर में अब तक कुल 5883 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जो छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में सबसे ज्यादा है. इसके अलावा दुर्ग में भी बड़ी तादाद में रोगी मिल रहे हैं. दुर्ग में बीते मंगलवार को 92 नए रोगियों की पहचान की गई. इस शहर में अब तक 1681 रोगी मिल चुके हैं.

धनतेरस : धनतेरस पर करें इन 5 चीजों का दान, बनेंगे रुके हुए काम

धनतेरस : धनतेरस महापर्व से जुड़ीं 5 खास बातें

जम्मू में कोरोना का कहर, वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के 12 और कर्मी-पुलिसकर्मी हुए संक्रमित

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -