नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वर्षा से पूरा सिस्टम चरमरा गया है. जगह-जगह पानी भर गया है. सड़कों से लेकर गलियों और अंडरपास तक में जलजमाव है. कीचड़ ने रास्ते रोक दिए हैं. लोगों की समस्या और मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस बीच, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पूरे मैन पावर के साथ स्थिति से निपटने के लिए मैदान में उतर आई है. दिल्ली सरकार ने सभी विभागों के अफसरों की रविवार का अवकाश रद्द कर दिया है. इन सभी अधिकारियों को ग्राउंड पर रहकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने के लिए कहा गया है.
Thank you Arvind Kejriwal for making Delhi into Venice ???????? #DelhiRains pic.twitter.com/XHXrObBag2
— Rosy (@rose_k01) June 29, 2023
बता दें कि दिल्ली में 41 वर्षों के बाद रिकॉर्ड वर्षा हुई है. मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में 153 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. 1982 के बाद जुलाई में एक दिन में रिकॉर्ड वर्षा हुई है. चुनौतियां बढ़ने पर दिल्ली सरकार एक्शन मोड में आ गई है. सरकार की ओर से कहा गया है कि संबंधित अफसरों को समस्याग्रस्त इलाकों में जाकर मुआयना करना होगा और रास्ता सुगम, साफ-सफाई करवाने को कहा है. मेयर और मंत्रियों को भी निरीक्षण करने के लिए कहा जा रहा है.
#WATCH: ये वीडियो कहीं दूर दराज या ग्रामीण भारत का नहीं हैं जहां विकास अभी तक पहुंचा ही नहीं.
— Shivam Pratap Singh (@journalistspsc) July 8, 2023
ये वीडियो देश की राजधानी #Delhi का है, जिसे लंदन बनाने के वादे किए गए थे.
साउथ ईस्ट दिल्ली के “भोगल” में स्तिथियां देखिए और सोचिए आप जहां रहते हैं वो कहीं बेहतर है.#DelhiRains #बारिश pic.twitter.com/yLzYdShrOn
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, शनिवार को दिल्ली में 126 मिमी बारिश दर्ज की गई. मॉनसून सीजन की टोटल बारिश का 15 फीसद मात्र 12 घंटे में बरसा. लोग जल-भराव से बहुत परेशान हुए. आज (रविवार) दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर समस्याग्रस्त इलाके का निरीक्षण करेंगे. सभी विभागों के अफसरों की संडे की छुट्टी रद्द कर दी गई है. इन सभी अफसरों को ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिये हैं.
कहीं मतपेटी लूटी, तो कहीं लगा दी आग, जम कर चले बम और पत्थर, बंगाल में 'मतदान' वाले दिन 15 हत्याएं !