नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (IAF HQ Maintenance Command Units) ने ग्रुप 'सी' सिविलियन पदों के लिए रोजगार निकाला है, जो कोई भी योग्य उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहता है वह उससे पहले इससे सम्बन्धित नोटिफिकेशन अवश्य देख ले.
Educational qualification - 10 वीं लाइट एंड हैवी व्हीकल सिविल ड्राइविंग लाइसेंस / आईटीआई (फिटर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट / कॉपरस्मिथ एंड शीट मेटल वर्कर) और इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखे.
Number of vacancies - 08 posts
Name of vacancies -
1. सिविलियन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर - ऑर्डनरी ग्रेड (Civilian Mechanical Transport Driver - Ordinary Grade - CMTD - OG)
2. फिटर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट (Fitter Mechanical Transport - FMT - A - SK)
3. कॉपरस्मिथ एंड शीट मेटल वर्कर (Coppersmith & Sheet Metal Worker - C & SMW - SK)
Last date - 03-09-2017
Age limit - उम्मीदवार की आयु 18-25 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए
Job selection - रिटेन टेस्ट और स्किल / प्रैक्टिकल / फिजिकल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
Salary - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 5,200-20,200 /- रुपये एवं 1,900 /- रूपए ग्रेड पे रहेगा.
How to apply - इस सरकारी नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा, डाक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन फॉर्म भेजने का पता जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
Note - IAF HQ Maintenance Command Units इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन देखे
ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें (IAF Job 2017), आवेदन फॉर्म एवं एक्नॉलेजमेन्ट कार्ड
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.
बचपन में पढ़ा गया सामान्य ज्ञान
छात्राओं को मिलेगी फ्री इंजीनियरिंग कोचिंग क्लास