सेलुलर और आण्विक जीवविज्ञान केंद्र ने कंसलटेंट, अटेंडेंट, काउंसलर, सोशल वर्कर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के 15 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की मांग की है. पत्र और योग्य उम्मीदवार इनके लिए 16 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते है.
शैक्षिक योग्यता: 12 वीं डीएमएलटी / बी.एससी. (कंप्यूटर) / बी.टेक. (मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी / बायोटेक्नोलॉजी / बायोकेमिस्ट्री / माइक्रोबायोलॉजी / लाइफ साइंसेस / बायोमेडिकल इंजीनियरिंग) / एमबीबीएस डिग्री / मास्टर डिग्री 1-5 साल का एक्सपीरियंस.
पद विवरण
कंसलटेंट
साइंटिफिक अटेंडेंट
क्लीनिकल काउंसलर
जेनेटिक काउंसलर
सोशल वर्कर
डाटा एंट्री ऑपरेटर
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
16 जनवरी 2018
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा.
सैलरी
कंसलटेंट- 75,000 /- रुपये
साइंटिफिक अटेंडेंट - 12,000 /- रुपये
क्लीनिकल काउंसलर- 25,000 /- रुपये
जेनेटिक काउंसलर- 25,000 /- रुपये
सोशल वर्कर - 25,000 /- रुपये
डाटा एंट्री ऑपरेटर - 12,000 /- रुपये
आवेदन कैसे करें
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट www.ccmb.res.in के जरिए 16 जनवरी 2018 तक अप्लाई कर सकते है.
CG Police में निकली 2259 पदों पर भर्ती, 8वीं पास करें आवेदन
यहां निकली सहायक प्रबंधक पद पर भर्ती, 1,60000 रु होगी सैलरी
यहां निकली 10वीं पास के लिए 1100 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.