महिलाओं और पुरुषों के सोचने के तरीके में बहुत फर्क होते है. ऐसी स्थिति में महिलाएं समझ नहीं पाती कि पुरुष शादी के लिए कब तैयार है और कब नहीं. शादी का सपना तो हर इंसान देखता है. ये दिन किसी की जिंदगी का सबसे खास दिन भी होता है. जब किसी महिला को ये पता करना है कि कोई पुरुष शादी के लिए तैयार है या नहीं, तो वह कुछ फंडे अपना सकती है.
यदि कोई पुरुष करियर और भविष्य में किए जाने वाले कामों को लेकर ही संशय की स्थिति में है तो वह शादी को लेकर निर्णय नहीं कर सकता. यदि कोई पुरुष सिर्फ और सिर्फ अपने भविष्य के बारे में बात करे, आपको लेकर कोई बात न करे तो वह अभी शादी के लिए तैयार नहीं है. हर रिश्तें में झगड़े होते है, मगर कोई पुरुष झगड़े की स्थिति को संभालने की कोशिश न करे तो समझ लीजिए कि वह गंभीर नहीं है.
वह आप के परिवार का हाल-चाल न पूछे तो समझ जाइए शादी का कोई संकेत नहीं है. यदि कोई पुरुष आपसे जुडी चीजों को न स्वीकारे तो संभवतः आपको पूरी तरह से पसंद नहीं करता है. यदि आपके शादी की बात करने पर वह बात को पलटे तो इसका अर्थ है कि वह शादी के लिए तैयार नहीं है.
ये भी पढ़े
प्यार में पड़ने के बाद लापरवाह होने का ये है 'साइंटिफिक कारण'
इन बातों की वजह से हर लड़की सोचती है-'काश सिंगल ही होती तो अच्छा रहता'
लिव इन रिलेशनशिप जुड़ी ये क़ानूनी बातें जरूर जानना चाहिए