शाओमी ने इस हफ्ते पांचवें प्राइस कट की घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि अब कंपनी ने रेडमी 6 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है. ख़ास बात यह है कि इसके 32GB और 64GB स्टोरेज दोनों वेरिएंट की कीमत में कटौती हुई है. जबकि हाल ही में कंपनी ने Mi A2 , रेडमी नोट 5 प्रो, रेडमी Y2 और रेडमी 6 प्रो की कीमत में भी भरी कटौती की थी.
आपको बता दें कि प्राइस कट के बाद अब आप शाओमी रेडमी 6 के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट को अब 7999 रूपए में खरीद पाएंगे जबकि 3GB रैम + 64GB रैम वेरिएंट की नई कीमत अब 8999 रूपए तय हो चुकी है. इन्हे आप Mi.com, Mi Home, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से अपना बना सकते हैं.
प्राइस कट की जानकारी शाओमी के MD मनु जैन ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दिए है. इसमें 5.45-इंच का HD प्लस IPS डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 720 x 1440 पिक्सल है और स्क्रीन असपैक्ट रेशियो 18:9 का बताया गया है. साथ ही 2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P22 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज की सुविधा भी ग्राहकों को मिलेगी. इतना ही नहीं इस फ़ोन में 12MP और 5MP का डुअल रियर कैमरा जबकि सेल्फी के लिए कांपने ने 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है. साथ ही फ़ोन में पावर के लिए 3000mAh की बैटरी मिलेगी.
आ गई तारीख, Samsung इस दिन लॉन्च करेगी दुनिया का पहला मुड़ने वाला स्मार्टफोन
Flipkart Grand Gadget Sale : आज अंतिम दिन, मिल रहा 28 से 38 हजार रु तक का फायदा
4300 रु से भी कम है इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत, फीचर करेंगे सोचने पर मजबूर
इस ख़ास वजह के चलते Whatsapp ने हटाए 1.30 लाख अकाउंट्स, कहीं आप भी तो नहीं शामिल