आज हम आपको चीन की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Mi के बेहतरीन बजट स्मार्टफ़ोन रेड्मी 6A के बारे में बताने जा रहे है. यह शाओमी का सबसे शानदार बजट स्मार्टफोन है. बताया जा रहा है कि हाल ही में इसकी कीमत में कंपनी ने कटौती कर दी है. तो आइए जानते है यह अब किस कीमत के साथ बाजार में धूम मचाएगा.
चीनी कंपनी का यह फोन कई सारे फीचर्स को खुद में समेटे हुए हैं. आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि 6A स्मार्टफ़ोन काफी बढ़िया बिल्ट क्वालिटी के साथ आता है. आपको इस फ़ोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन मिलेगी. साथ ही इसमें कंपनी ने मीडिआटेक हेलिओ A22 प्रोसेसर को शामिल किया है. इसे आप फिलहाल 2 जीबी और 3 जीबी रैम के साथ खरीद सकते हैं.
कैमरा की बात की जाए तो इसके आगे और पीछे दोनों तरफ सिंगल कैमरा मिलेगा. जिसमे से पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है और कंपनी ने इस फोन में सेल्फी के शौकीनों के लिए और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. पावर की बात बात की जाए तो इसके लिए फोन में 3000mAH की बैटरी मिलेगी. बात करते हैं अब इसकी कीमत की तो आपको बता दें कि अमेजन पर यह फ़ोन महज 5999 रु की कीमत के साथ बिक रहा है.
फिर नहीं होगा इतने दमदार फीचर्स का दीदार, भारत आए Stuffcool के monty इन-ईयर वायरलैस हेडफोन
GOOGLE का Pixel 4 हुआ लीक, जानिए क्या होगा इसमें ख़ास ?
कुछ समय के लिए घटी हॉनर के दमदार फोन की कीमत, जानिए कैसे खरीदें ?
सैमसंग की नजर अब Galaxy M30 पर, जानिए किन खूबियों के साथ आएगा भारत