Redmi 8A Dual को इस दिन तक खरीदने का मिल रहा है आकर्षक मौका, जानें ऑफर्स

Redmi 8A Dual को इस दिन तक खरीदने का मिल रहा है आकर्षक मौका, जानें ऑफर्स
Share:

कुछ दिन पहले ही भारतीय बाजार में Redmi 8A Dual लॉन्च कर दिय गया था। इसकी पहली सेल 18 फरवरी को आयोजित की गई थी। वहीं, अब कंपनी ने इस फोन को 21 फरवरी यानी आज से लेकर 25 फरवरी तक स्पेशल ओपन सेल में अवेलेबल करा दिया है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India से खरीदा जा सकेगा। फोन की शुरुआती कीमत 6,499 रुपये है।

Redmi 8A Dual की कीमत और ऑफर्स:
 इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 6,499 रुपये है। वहीं, इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। इसे स्काई व्हाइट, सी ब्लू और मिडनाइट ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा।Mi.com से इसे खरीदने पर यूजर्स को Mi Protect के तहत एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज कवर दिया जाएगा। साथ ही ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट उपलब्ध कराया जाएगा। Amazon पर ऑफर्स की बात करें तो इसे No Cost EMI पर खरीदा जा सकता है। यह ऑफर केवल Amazon Pay ICICI कार्ड पर ही दिया जा रहा है। साथ ही डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन्स पर EMI सुविधा उपलब्ध कराए जा रही है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

Redmi 8A Dual के फीचर्स:
इसमें 6.2 इंच का एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर्स भी दिए गए हैं।

29 फरवरी से HDFC बैंक के मोबाइल एप का यह वर्जन हो जायेगा बंद

न्यू ईयर 2020 का ऑफर बंद कर जिओ ने पेश किया नया प्लान

100 SMS तक फ्री और फिर 50 पैसे शुल्क लगाने पर ट्राई ने बोली जनहित वाली बात

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -