Xiaomi का फिलहाल सबसे सस्ता स्मार्टफोन लगभग 5,000 रुपये में मिलता है. लेकिन अब कंपनी इससे भी सस्ता फ़ोन लाने वाली है. बताया जा रहा है कि आने वाला फ़ोन काफी सस्ता होगा. इसका नमा rdmi go बताया जा रहा है. खबर है कि शाओमी के एंट्री लेवल स्मार्टफोन में Android Go दिया जाएगा. इसलिए फोन का नाम Redmi Go होगा.
ख़बरें है कि भारत बजार में यह फोन Redmi Note 7 के साथ ही पेश किया जाना है. जल्द ही भरत में Redmi Note 7 भी दस्तक देने जा रहा है. Redmi Go से जुड़ी कुछ जरूरी जनकरे भी फिलहाल सामने आई है. कीमत पर नजर डालें तो कहा जा रहा है कि यह 3,000–4,000 रुपये के बीच में दस्तक देगा. इसमें 5.9 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलगी. साथ ही यह फोन 1GB रैम के साथ 16GB की इंटर्नल स्टोरेज में पेश हो सकता है.
कैमरा की बात की जाए तो इसमें सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा मिलेगा. हालांकि कितने मेगापिक्सल का होगा ये फ़िलहाल साफ नहीं है. वहीं उम्मीद की जा रही है कि इसमें 5 मेगापिक्सल सेंसर दिया जा सकता है. जबकि शाओमी के इस आगामी फोन में गूगल गो, गूगल असिस्टेंट गो, जीबोर्ड गो, फाइल्स गो और मैप्स गो जैसे ऐप्स भी आपको मिलेंगे. कहा जा रहा है कि कंपनी ने इसे काफी लाइट बनाया है.
वोडाफोन ने किया अपने सबसे धाकड़ प्लान में बदलाव, जानिए अब कितना मिल रहा है फायदा
यहां मिल रहा है गणतंत्र दिवस का सबसे तगड़ा ऑफर, महज 70 रु में खरीदें OPPO R17 प्रो
एक बार फिर चर्चा में शाओमी का फोल्डेबल स्मार्टफोन, अब प्रेसिडेंट ने पोस्ट किया इसका वीडियो
अब इस देश ने ठोंका फेसबुक-ट्विटर पर सिविल केस, जानिए क्या है वजह ?