भारत में Redmi K20 Pro जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. Xiaomi ने सोशल मिडिया पर एक टीजर इमेज पोस्ट की है, जिसमें K20 Pro को दुनिया का सबसे फास्ट फोन कहा गया है. नए Redmi फोन को Redmi K20 के साथ चीन में पिछले महीने लॉन्च किया गया था. इसमें ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 SoC के साथ 8GB रैम दी गई है. OnePlus 7 Pro के साथ Redmi K20 Pro का मुकाबला होगा. आइये जानते है अन्य फीचर विस्तार से
Facebook : आज क्रिप्टोकरंसी से उठेगा पर्दा, पढ़े रिपोर्ट
ट्विटर अकाउंट पर आधिकारिक Redmi India के टीजर रिलीज किया है. इससे पता चलता है की Redmi K20 Pro को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. टीजर में Oneplus 7 Pro को लेकर लिखा गया है- "Some celebrations are short-lived. Stay tuned." इस टेक्स्ट के साथ एक इमेज है, जिसमें Redmi K20 Pro को दुनिया का सबसे तेज फोन कहा गया है. Xiaomi ने Redmi K20 Pro के भारत में लॉन्च को लेकर कोई तारिख तो रिवील नहीं की है, लेकिन मनु कुमार ने एक ट्वीट के जरिये यह जरूर बताया है. की फोन अगले 6 हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा.
Youtube : बच्चों के लिए होगा सेफ, फॉलो करें ये है स्टेप्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Redmi K20 Pro की भारत में अनुमानित कीमत माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट weibo पर लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इसके बेस वेरिएंट 6GB/64GB को CNY 2599 (लगभग Rs 26,000) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं, इसके 6GB/128GB को CNY 2799 (लगभग Rs 28,000) की कीमत में और 8GB/128GB को CNY 2999 (लगभग Rs 30,000) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.Redmi K20 Pro सबसे पहले फ्लैगशिप ऑफरिंग की बात करें, तो Redmi K20 Pro में 7th जनरेशन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की फ्रंट और बैक दोनों जगह लेयर दी गई है. फोन में 6.39 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले और 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है. फोन में 7nm स्नैपड्रैगन 855 SoC ओक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है. फोन तीन रैम और स्टोरेज वैरिएंट में आता है. इसमें 6GB + 64GB, 6GB + 128GB,और 8GB + 256GB सम्मिलित हैं. फोन में MIUI 10 और Android 9 Pie सॉफ्टवेयर के मामले में मौजूद है.
Oppo A5s 4जीबी रैम से होगा लैंस, जानिए कीमत