चाइना की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के लगभग सभी स्मार्टफोन्स को भारत में काफी अधिक पसंद किया जाता है. खासकर कंपनी की रेडमी सीरीज को तो यह काफी प्यार मिलता है. हम आपको बता दें कि शाओमी ने हाल ही में अपने एक स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro की कीमत में कमी कर दी है और इसे अब ग्राहक कंकेमत में अपना बना सकते हैं. कहा जाता है कि इसी कारण शाओमी को भारत का बेस्ट स्मार्टफोन ब्रांड माना जाता है. जानिए इस फोन के बारे में...
Redmi Note 6 Pro कीमत...
सबसे पहले आपको बता दें कि फ़िलहाल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart में चल रही ऑनलाइन सेल में Redmi Note 6 Pro काफी काम कीमत में बेचा जा रहा है और लॉन्चिंग के समय इस फोन की कीमत 15,999 रुपये थी, लेकिन अब फ्लिपकार्ट की सेल में इसे महज 12,999 रुपये में बेच आ रहा है. मतलब इस पर कुल 3 हजार रु का डिस्कंट दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक़, यह कीमत इसके 4GB RAM व 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की है.
Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन....
शाओमी के इस नए फोन में 6.26 इंच की FHD + डिस्प्ले आपको मिलेगी. इतना ही नहीं कंपनी द्वारा फोन में 4GBRAM/64GB की इंटरनल स्टोरेज भी आपको मिलेगी. जिसको एमएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ाया सकते हैं. कैमरा के बात के जाए तो रियर कैमरा 12MP + 5MP का तथा 20MP + 2MP का दो फ्रंट कैमरा इसमें मौजूद है. पावर के लिए कंपनी ने 4000mAh की शानदार बैटरी दी है.
अभी है खरीदने का सबसे शानदार मौका, 4 हजार रु तक घटी Oppo F9 Pro की कीमत
अब फेक न्यूज पर लगेगी लगाम, पॉलिटिकल एड ट्रैकिंग टूल हुआ लॉन्च
सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy S10, S10+, S10e, जानिए भारत में कब शुरू होगी प्री बुकिंग
शाओमी का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन बिक रहा महज 9 हजार रु से भी कम में....