भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स इन दिनों जनवरी माह में चीन में पेश हुए Redmi Note 7 स्मार्टफोन का काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. हाल ही में खबर आई थी कि यह फ़ोन भारत में 12 फरवरी को पेश होगा. लेकिन बाद में ये सब ख़बरें महज अफवाहें निकली. जबकि अब ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस फोन को भरत में मार्च माह में पेश करेगी.
दूसरी ओर आपको बता दें कि ट्विटर पर कंपनी ने 48 मेगापिक्सल हैशटैग के साथ काफी पहले ही टीजर को जारी कर दिया था. लेकिन डेट कंपनी ने तब भी नहीं बताई थी और अब भी नही. हालांकि जो भी हो भारत में इसकी लॉन्चिंग में अब अधिक समय नहीं बचा है.
सबसे खास बात यह है कि भारत में आने वाले इस फोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. चीन में इसे कंपनी ने 10 हजार 500 रु की कीमत के साथ पेश किया है. जबकि भारत में इसे 11 हजार रु के आस-पास उतारा जा सकता है. साथ ही इसमें आपको 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी. जबकि शाओमी ने अपने इस दमदार फोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट भी दिए है. पवार के लिए कंपनी ने इसमें बड़ी और दमदार बैटरी पेश की है.
Instagram को लगा गहरा झटका, नुकसान पहुंचाने वाली पोस्ट से यूजर्स नाखुश
जमकर परेशान हो रहे नोकिया यूजर्स, इन दो फोन में आई बड़ी गड़बड़ी
मोटो जल्द लाएगी Moto Z4 Play, 48MP रियर कैमरा से होगा लैस
नए अंदाज के साथ Nokia 5.1 Plus की भारत में एंट्री, जानिए इसकी खासियत के बारे में....