पिछले कुछ समय में स्मार्टफोन बाजार में कई हैंडसेट्स लॉन्च किए गए हैं. नए फीचर्स और बदलावों के साथ इन्हें कंपनी ने मार्केट में उतारा गया है. नया स्मार्टफोन खरीदते समय यूजर्स कई बातों का ध्यान रखते हैं जैसे फोन में कितनी बैटरी है, फोन का डिस्प्ले कैसा है, प्रोसेसर और रैम कितनी है या फिर कैमरा क्वालिटी कैसी है. इनमें से कई यूजर्स के लिए बैटरी एक अहम कारक होता है. अगर आप भी दमदार बैटरी से लैस स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यहां हम कुछ हैंडसेट्स की लिस्ट दे रहे हैं जिनकी कीमत 10,000 रुपये से 45,000 रुपये तक है.
Vivo Y17 की सेल हुई शुरू, ये है कैशबैक ऑफर
इस Samsung Galaxy A50 फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है. वहीं, दूसरे वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,990 रुपये है. फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसमें 6.4 इंच का फुल HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. Exynos 9610 चिपसेट के साथ कंपनी ने फोन को पेश किया गया है.
Mi A3 Lite के फीचर हुए लीक, Snapdragon 700 प्रोसेसर होगा खासियत
कंपनी ने 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले Realme 3 Pro वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये तय की है. इसका दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसकी कीमत 15,999 रुपये है। इसके अलावा तीसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है. फोन में 4045mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें 3.0 फास्ट चार्जिंग चार्जर VOOC सपोर्ट के साथ उपलब्ध कराया गया है.
HTC इस रेंज के स्मार्टफोन को बनाने की कर रहा तैयारी, ऑनलाइन जानकारी आई सामने
इस फोन को दो वेरिएंट में Xiaomi Redmi Note 7 Pro के अलावा लॉन्च किया गया है. इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. वहीं, दूसरे वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है. 4000 एमएएच की बैटरी फोन को पावर देने के लिए मौजूद है.
Realme X कई शानदार फीचर से होगा लैस, ये है लॉन्च डेट