Redmi पावर बैंक अब ओपन सेल में होगा उपलब्ध, जानें क्या है खासियत

Redmi पावर बैंक अब ओपन सेल में होगा उपलब्ध, जानें क्या है खासियत
Share:

Xiaomi के Redmi ब्रांड वाले पावर बैंक अब भारत में ओपन सेल में अवेलेबल करा दिए गए हैं. Redmi पावर बैंक दो कैपेसिटी 10,000mAh और 20,000mAh में आते हैं. ये दोनों ही ब्लैक और वाइट वाले कलर ऑप्शन में आते हैं. 10,000mAh की कैपेसिटी वाले रेडमी पावर बैंक में 10W चार्जिंग का सपोर्ट और 20,000mAh पावर बैंक में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मीलेगा.   

10,000mAh Redmi पावर बैंक की कीमत 799 रुपये है, वहीं, 20,000mAh पावर बैंक की  कीमत 1,499 रुपये भारत में रखी गई है. ग्राहक इन्हें mi.com से खरीद सकते हैं. ध्यान रहे ये पॉवर बैंक शाओमी के Mi पावर बैंक से अलग हैं. तुलनात्मक तौर पर अगर बात करें तो 10,000mAh Mi Power Bank 2i 899 रुपये में और  20,000mAh मॉडल 1,499 रुपये में उपलब्ध है. दोनों ही Mi पावर बैंक में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.Redmi पावर बैंक एंटी-स्लिप एज ग्रिप डिजाइन के साथ आते हैं. ये स्टायलिश भी लगता है और स्लिक भी. अच्छी बात ये है कि Redmi पावर बैंक डुअल इनपुट के साथ आता है. ऐसे में यूजर्स को दो केबल रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यूजर्स पावर बैंक को चार्ज करने के लिए माइक्रो USB केबल या USB टाइप-C केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही यहां डुअल USB आउटपुट भी है, यानी यूजर्स एक बार में दो डिवाइस चार्ज कर सकते हैं.

Redmi Power Bank में टू वे फास्ट चार्ज सपोर्ट भी मिलता है. यानी ये फास्ट स्पीड से खुद चार्ज भी हो सकता है और दूसरे डिवाइस को चार्ज भी कर सकता है. साथ ही रेडमी पावर बैंक में लो पॉवर मोड भी दिया गया है. पॉवर बटन को दो बार प्रेस करने से ये स्मार्ट लो पावर मोड में एंटर कर जाट है. इस मोड में पावर बैंक वोल्टेज को इंटेलिजेंटली कस्टमाइज करता है.

भारत में Vu Premium TV हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

जीमेल और मोजिला कर पाएंगे डिफॉल्ट इस्तेमाल, जल्द मिलेगी iOS यूजर्स को खुशखबरी

Netflix उपभोक्ता को मिला बड़ा झटका, पहले महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन हुआ बंद

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -