दिल्ली का रीगल सिनेमा बोले तो अब इतिहास के पन्नो में दर्ज हो चूका है अब उसकी जगह हमे जल्द ही मल्टीप्लेक्स नजर आने वाला है. रीगल सिनेमा के बंद होने के आखिरी दिन राजकपूर साहब की फिल्म 'मेरा जान जोकर' व 'संगम' फिल्म के शो का आयोजन था तो ऐसे में इन फिल्मो को देखने के लिए थियेटर में काफी भीड़ नजर आई व फिल्म के शो भी हाउसफुल नजर आए यु कहे के सभी की आंखे भर आई थी की रीगल सिनेमा अब इतिहास बनने वाला है.
इस थियेटर से हमारे कपूर खानदान का भी काफी गहरा नाता रहा है. वैसे राजेश खन्ना का भी इस सिनेमाघर के साथ में एक किस्सा हमे पता चला है वह यह है की एक बार 1969 में राजेश खन्ना का ड्राइवर उन्हें 'आराधना' की रिलीज़ के मौके पर यहां लेकर आया था. असल में खन्ना के आग्रह पर रीगल के बगल में स्थित रिवोली में फ़िल्म का शो दिखाया जा रहा था.
वो रिवोली में इसका प्रीमियर देखना चाहते थे. लेकिन रीगल पर इतनी भीड़ थी कि ड्राइवर ने यहीं कार रोक दी और जैसे ही खन्ना के लिए दरवाजा खोला , उन्हें ग़लत जगह आने का आभास हो गया. जब तक राजेश खन्ना के प्रशंसक उनके पास पहुंचते वो वापस गाड़ी में जा बैठे. खेर अब रीग़ल सिनेमा अतीत के पन्नो में दर्ज हो गया है.
रीगल सिनेमा के बंद होने पर रणबीर कपूर के पापा ऋषि हुए भावुक....
श्रद्धांजलि के बाद साथ किया डिनर....देखिए तस्वीरें