हाल में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने अपने डुअल-डिसप्ले और डुअल-कैमरा के साथ Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus स्मार्टफोन को लांच किया है. जिसमे यूज़र्स अपना इंटरेस्ट दिखा रहे है. हाल में इन दोनों Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus स्मार्टफोन के बारे में बताया गया है कि एक दिन के अंदर ही इन स्मार्टफोन के 10,000 रजिस्ट्रेशन से अधिक हो चुके हैं. मिज़ू के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की फ़्लैश सेल 5 अगस्त को सुबह 10 बजे शुरू होगी.
5 अगस्त को सुबह 10 बजे शुरू होने वाली इस सेल में वही यूज़र्स हिस्सा ले पाएंगे. जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाया है. यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है तो इसका रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.
Meizu Pro 7 स्मार्टफोन को दो वेरियंट में लांच किया गया है. जिसमें से एक हेलिओ पी25 एसओसी के साथ 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ जबकि दूसरा हेलिओ एक्स30 एसओसी और 4जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज के साथ दिया गया है. वही Meizu Pro 7 Plus स्मार्टफोन भी दो वेरियंट में दिया गया है. जिसमें 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ हेलिओ एक्स30 एसओसी दिया गया है.
फुल स्क्रीन डिसप्ले के साथ लांच हो सकता है Huawei का यह दमदार स्मार्टफोन
MOTO के इस स्मार्टफोन की कीमत हुई लीक
Pixel 2 और Pixel XL 2 में हेडफोन जैक नहीं होने की आयी जानकारी
अमेरिका को पीछे छोड़ भारत बनने वाला है, दूसरा सबसे बड़ा 4G हैंडसेट बाजार
ब्रिकी के लिए उपलब्ध हुआ Yu Yunique 2 स्मार्टफोन