नई दिल्ली : रिलायंस डिफेंस एंड इंजीनियरिंग कम्पनी भारतीय तटरक्षक के लिए 14 त्वरित पेट्रोल नौकाओं की डिजाइनिंग और निर्माण करेगी. इसके लिए कम्पनी और रक्षा मंत्रालय के बीच 916 करोड़ रुपए का एक समझौता हुआ है. यह पहला अवसर है जब किसी निजी क्षेत्र की जहाज बनाने वाली कंपनी को इस तरह का ठेका मिला है.
गौरतलब है कि रिलायंस डिफेंस एंड इंजीनियरिंग, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के पूर्ण-स्वामित्व वाली एक अनुषंगी कंपनी है. जिसे यह निर्माण की जिम्मेदारी मिली है.रिलायंस डिफेंस को यह ठेका एक प्रतिस्पर्धी नीलामी प्रक्रिया के बाद मिला है.
कंपनी ने एक बयान के अनुसार इसमें सार्वजनिक एवं निजी दोनों क्षेत्र की लगभग सभी कंपनियों ने हिस्सेदारी की थी जिनमें एलएंडटी, कोचीन शिपयार्ड, गोवा शिपयार्ड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड शामिल हैं.पहली बार किसी जब किसी निजी क्षेत्र की जहाज बनाने वाली कंपनी को ऐसा ठेका मिला है.त्वरित नौकाएं बन जाने पर समुद्री सीमा में सुरक्षा करने में बहुत मदद मिलेगी.