पिछले कोई ने खबर आ रही है कि रिलायंस जियो जल्द ही VOLTE 4G स्पोर्ट वाला अपना फीचर फोन लॉन्च करने वाला है. वही अब हालही में जियो फोन को लेकर एक नई जानकारी आई है.
एक अंग्रेजी अख़बार के अनुसार जियो चीन की फोन निमार्ता कंपनियों से इस फोन के बारे में बात कर रही है. ऐसा भी बताया गया है कि अपने फीचर फोन के निमार्ण के लिए जियो की चाइनीज मोबाइल मेकर्स कंपनी टेकचेन, फार्च्यूनशिप और यूनिस्कोप से बातचीत पहले दौर में है. हालही अभी तक जियो की तरफ से फीचर फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
रिपोर्ट ने यह दावा किया है कि जियो पहले फीचर फोन के लिए कंपनियों के सैंपल को टेस्ट करेगी उसके बाद उसकी जानकरी देगी. जियो का फीचर फोन मॉर्केट के लिए गेम चेंजर भी साबित हो सकता है, क्योंकि दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की तरह जियो 2G और 3G नेटवर्क पर काम नहीं करता. ऐसे में उसका फ्री कॉलिंग प्लान फीचर फोन के साथ एक बड़े पैमाने पर लोगो को लुभा सकती है.
Nokia 3310 डिवाइस का डिजाइन करने का मौका आपको मिल सकता है जानिए कैसे
HTC U 11 लॉन्च से पहले हुआ लीक