रिलायंस ने अपने जियो ऑफर की अवधि को बढ़ाते हुए 31 मार्च 2017 तक फ्री कर दिया है. जिसके चलते रिलायंस जियो के यूज़र्स में इसे लेकर एक अलग ही जूनून नजर आ रहा था. जियो के वेलकम ऑफर को न्यू ईयर ऑफर में बदलने के बाद जहा इसके यूज़र्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. वही अब इसके बारे में एक और खास जानकारी सामने आयी है जिसमे पता चला है कि जियो अपनी सेवा की अवधि को मार्च से आगे भी बढ़ा सकती है.
हाल में मिली एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि रिलायंस जियो के कस्टरमर्स की संख्या 7.24 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. वही मार्च के अंत तक जियो 10 करोड़ यूज़र्स को अपने साथ जोड़ सकती है. जिसके चलते मार्च के बाद भी जियो की वॉइस कालिंग और इन्टरनेट सुविधा फ्री की जा सकती है.
न्यूज एजेंसी भाषा से मिली जानकारी के अनुसार रिलायंस जियो के रणनीतिक और आयोजना प्रमुख अंशुमान ठाकुर ने बताया है कि जियो की सेवा से हर दिन लाखो नए ग्राहक जुड़ रहे है. वही अभी मार्च के बाद उन्होंने अपनी सेवाओ पर शुल्क लागु करने के बारे में कुछ नही कहा है, जिसके चलते जियो की यह सेवा मार्च के बाद भी फ्री हो सकती है.
टेलिकॉम कंपनियों में छिड़ी जंग, अब Airtel लाया यूरोप जैसी स्पीड वाला ब्रॉडबैंड
JIO यूज़र्स के लिए फ्री हुई एक और सेवा, अब ले कॉलर ट्यून का भी मजा
रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड सेवा की टेस्टिंग हुई शुरू, जाने कितनी मिलेगी स्पीड