नई दिल्ली : रिलायंस कंपनी ने कुछ महीने पहले ही Jio को लांच किया था और ऑफर दिया कि वॉइस काल हमेशा के लिए फ्री होगी साथ ही 3 महीने के लिए अनलिमिटेड 4G इन्टरनेट मिलेगा. इसे नाम दिया गया वेलकम ऑफर. इस वेलकम ऑफर के बाद तो जैसे Jio के लिए डिजिटल स्टोर पर लंबी लंबी लाइन लग गयी. लेकिन सिम सभी को नही मिल रही थी और अब जिओ ने सिम की होम डिलीवरी शुरू कर दी है.
इतने शानदार ऑफर के बाद रिलायंस ने जानकारी दी है कि कंपनी ने 83 दिन 5 करोड़ ग्राहक बना कर नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है. कंपनी ने हर मिनट 1000 व दिन लगभग छह लाख ग्राहक जोडे हैं. इस उपलब्धि के साथ ही रिलायंस Jio दुनिया में अपनी तरह की सबसे तेजी से बढऩे वाली कंपनी बन गई है.
एयरटेल को इस मुकाम पर पहुंचने में 12 साल और वोडाफोन को तथा आइडिया को 13 साल लग गए थे. वर्तमान स्थिति की बात की जाये तो इस समय एयरटेल के 26.29 करोड़ से अधिक ग्राहक है और वोडाफोन के 29 करोड़ और 18 करोड़ से अधिक ग्राहक है.
कैसे करे Jio सिम में अपनी सिम को पोर्ट
जानिए किस टाइम पर आपको जिओ की स्पीड तेज मिलेगी