रिलायंस जियो के लांच होने के बाद इंटरनेट और दूरसंचार कंपनी में मानो क्रांति आ गयी हो. जियो के लांच होने के 6 महीने के अंदर देश में सबसे बड़ी कनेक्शन प्रदाता कंपनी बन गयी है. यह जानकारी टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई के कुछ अकड़े सामने आया है.
इन आकड़ो में वायर्ड व वायरलेस कनेक्शन प्रदाता को शामिल किया गया है. ब्राडबेंड की स्पीड न्यूनतम 512 केबीपीएस होनी चाहिये. फ़रवरी महीने के ब्राडबेंड कनेक्शन की संख्या 261.31 मिलियन से 2.98 प्रतिशत बढ़कर 2.98 बढ़कर 283.75 मिलियन हो गयी है. इसके बाद यदि 4G वायरलेस नेटवर्क देने वाली रिलायंस जिओ के पास 10 करोड़ 28 लाख के लगभग यूजर है.
मोबाइल के साथ वायर्ड ब्राडबेंड इंटरनेट सुविधा देने वाली कंपनी में एयरटेल का दूसरा स्थान है. कंपनी के पास 4 करोड़ 67 लाख यूजर 17.87 प्रतिशत यूजर है. रिलायंस जियो एव एयरटेल के बाद वोडाफ़ोन 32.06 मिलियन व 12.27 प्रतिशत, आईडिया सेल्युलर 24.31 मिलियन व 9.3 प्रतिशत तथा बीएसएनएल 20.81 मिलियन व 7.69 प्रतिशत है. इसके अलावा वायर्ड एंड मोबाइल सर्विस प्रदाता कंपनियों के पास 3.46 करोड़ यूजर है जिनकी हिस्से दरी 13.24 प्रतिशत है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
जियो अब FTTH ब्रॉडबैंड सर्विस जून में कर सकता है लागू
प्रीपेड वैल्यू प्लान्स नहीं होंगे वापस - BSNL
Jio के इस प्लान में इंटरनेट की खपत की कोई सिमा नहीं !