टेलीकॉम कंपनियां को फायनेंशियल इयर 2017-18 में भी काफी परेशानियों का सामना करना होगा. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि रिलायंस जियो की वजह से मिलने वाली कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते टॉप तीन टेलीकॉम कंपनियों में से दो को ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ेगा.
वही क्रिसिल के एक नोट में लिखा गया है कि 1.5 लाख करोड़ रुपये के वायरलेस टेलीकॉम मार्केट को 'प्राइस वार' का सामना करना होगा, जिससे उनका नुकसान होगा. साथ ही यह भी लिखा गया है कि इससे टॉप तीन में से दो कंपनियों के लिए स्थिति काफी खराब हो जाएगी.
सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि डेटा यूजर्स के लिए 'प्राइस वार' की वजह से इस सेक्टर को दिक्कतें आएंगी. वही यह भी कहा जा रहा है कि बाजार में टॉप पोजिशन पर पहुंचना काफी अहम होगा. इस साल कॉम्पिटिशन काफी तगड़ा होगा. क्रिसिल ने कहा कि वैश्विक स्तर के अनुभवों से पता चलता है कि बाजार की टॉप कंपनी अधिक मुनाफे की स्थिति में रहती है.
ड्यूल कमरे वाला New LG स्मार्टफोन भारत में लांच हुआ!
नये Lg G6 स्मार्टफोन को यहाँ से खरीद पायेगे !
मोटोरोला ने लॉन्च किया नया इन-ईयर हेडफोन !