नई दिल्ली : रिलायंस कम्पनी द्वार 4G लांच करने के साथ दिए गए वेलकम ऑफर से सभी टेलिकॉम कंपनियों में हड़कंप मच गया था | वही कंपनी ने यूज़र को 4G इस्तेमाल करने के लिए लाइफ नाम से सस्ते फोन उपलब्ध किए, वही अब कंपनी एक नया प्रोडक्ट लेकर आयी है | कंपनी ने 4G वायरलेस होमफोन लांच किया है | तो अगर आप अपने घर पर लैंड लाइन लगाना चाहते है तो आप इस वायरलेस फोन का उपयोग कर सकते है क्योंकि यह 4G वीओएलटीई को सपोर्ट करता है |
इस होम फ़ोन में बिल्ट-इन सिम लगी हुई है जो 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में एक 3.5 इंच टीएफटी टचस्क्रीन है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इस वायरलेस होमफोन को यूज़र आठ वाई-फाई सपोर्ट वाले डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। आप इसे खरीदना चाहे तो कंपनी की साइट से रजिस्ट्रेशन कर सकते है लेकिन अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है |