प्याज के रस से पाए कान के दर्द में आराम

प्याज के रस से पाए कान के दर्द में आराम
Share:

कई बार कर्कश ध्वनि,चोट, कान में कीट के घुसने या संक्रमण, अधिक मैल जम जाने या नहाते समय कान में पानी आदि चला जाने से भी कान में इंफैक्शन हो जाती है. यह पीड़ा असहनीय होती हैं की बर्दाश्त से बाहर हो जाती हैं. कई बार तो कान की वजह से चक्कर, भारी सिरदर्द और बुखार की परेशानी भी हो जाती है. 

कान के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू टिप्स भी फॉलो कर सकते हैं-
 
1-आहार में विटामिन -सी युक्त पदार्थों जैसे-अमरुद ,नींबू ,संतरे ,पपीते अदि फलों का प्रयोग करें ये कान के दर्द को कम करने में लाभ देते हैं.

2-तिल के तेल में 3 लहसुन की कली पीसकर अच्छे से गरम कर लें. फिर छानकर शीशी में भर लें. इसकी 4-5 बूंदें कान में डालें. दर्द से तुरंत राहत मिलेगी.

3-अदरक के रस की दो बूंदें टपका लेने से भी कान के दर्द और सूजन से छुटकारा मिलता है

4-प्याज के रस से भी कान का दर्द गायब हो जाता है. इससे भी कान की सूजन, दर्द, एवं संक्रमण को कम करने में मदद मिलती है.

5-जैतून का तेल हल्का गरम करके कान में डालने से भी कान के दर्द में राहत मिलती है.

6-तुलसी की ताजी पतियों का रस की दो बूंदें निचोड़कर कान में डालने से भी राहत मिलती है.

7-मुलहठी कान दर्द में उपयोगी है. इसे घी में भूनकर बारीक पीसकर पेस्ट बनाएं. फिर इसे कान में लगाएं. कुछ ही मिनटों में दर्द बिलकुल समाप्त होगा.

थकान दूर करने के लिए करे लहसुन का इस्तेमाल

पपीता बचाता है आपको गठिया की बीमारी से

जानिए तिल के तेल के प्रमुख लाभ

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -