हम कई बार पानी में ज्यादा देर तक रहते है तो हमारी उँगलियाँ सिकुड़ जाती है या ज्यादा देर तक पानी में काम करने से भी ऐसा होता है। लेकिन क्या आप जानते है की पानी में ज्यादा देर तक उंगलिया रहती है तो सिकुड़ क्यों जाती है ? अगर नहीं, तो आइए हम आपको बताते है की आखिर ऐसा क्यों होता है। दरअसल में उंगलियो का सिकुड़ना एक तंत्रकीय प्रक्रिया है जो दिमाग से संचालित होता है।
असल में पानी में रहने के कारन हमारी खाल के नीचे की नसे सिकुड़ जाती है जिसकी वजह से खून सही तरीके से हाथो में नहीं पहुचता है और उँगलियाँ सिकुड़ जाती है। इसके आलावा एक और अच्छी वजह है डिफ्यूजन। बस इतनी ही वज़ह है पर बढ़िया है। लेकिन अब आप ये न कह देना कि पहले से पता था।
इन टूटी चीजों को घर में रखने से आती है नकारात्मकता
VIDEO - जापान के अमीर लोग आखिर क्यों रहते है छोटे छोटे घरो में
VIDEO - आप जानते है हम सबके फेवरेट कार्टून शिनचैन की आवाज किसकी है ?