बहुत जल्द कार बाजार में पेश की जाएगी Renault की Triber , फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश

बहुत जल्द कार बाजार में पेश की जाएगी Renault की Triber , फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
Share:

इस वर्ष 28 अगस्त को पेश हुई सबसे सस्ती MPV कार Renault Triber ने सफलता को हांसिल किया हैं। पेशकश के मात्र दो महीने के भीतर ही कंपनी ने सब-4 मीटर सात सीटों वाली एमपीवी की 10 हजार यूनिट्स की डिलीवरी की है। इसके अलावा कंपनी ने इसकी सक्सेस को देखते हुए इसकी कीमतों में बढ़ोतरी भी कर दी गई है।

कीमत 4.95 लाख से शुरू- रेनॉल्ट  ट्राइबर जब पेश हुई थी, उस समय कंपनी ने इसकी कीमत 4.95 लाख रुपये से लेकर 6.53 लाख रुपये रखी थी। कंपनी ने इस चार रंगों इलेक्ट्रिक ब्लू, आइस कूल व्हाइट, फेयरी रेड, मेटल मस्टर्ड, मूनलाइट सिल्वर रंग में पेश किया था। इसके साथ ही कंपनी ने इसे चार वेरियंट RXE, RXL, RXT और RXZ में लाया गया था।

320 लीटर बूट स्पेस- कंपनी ने इसमें 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया था, जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क मिलता है। हाल ही में ट्राइबर 5-स्पीड मैनुअल ट्रासंमिशन के साथ ही आती है, इसके साथ कंपनी इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश कर सकती है। कंपनी ट्राइबर में चार सीट मोड लाइफ, ट्राइब, सर्फ और कैंप सीटिंग मोड दे सकती है। इसके अलावा 6-सीट कंफ्यूगरेशन में इसका बूट स्पेस 320 लीटर और 7-सीटर में 84 लीटर है।

कीमतों में बढ़ोतरी - कंपनी ने इसकी कीमतें बढ़ाने की घोषणा किया है। कंपनी ने शुरुआती RXE, RXL और RXT वेरियंट की कीमतें को वही रखी हैं, परन्तु टॉप वेरियंट की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने टॉप RXZ की कीमतों में चार हजार रुपये का इजाफा किया है। इसकी कीमतें 6.49 लाख रुपये से बढ़ कर 6.53 लाख हो गई है।

मिलेंगे 15 इंच के टायर- जहा तक है कंपनी ने टॉप वेरियंट RXZ में 14-इंच टायर की बजाय 15–इंच के टायर देने का फैसला किया है। टॉप वेरियंट RXZ में 185/80 R14 टायर की बजाय 185/65 R15 इंच के टायर मिलेंगे। ट्राइबर के फीचर्स की बात की जाये, तो इसमें ट्रिपल एज क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेलडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, ईगल बैक टेल लैंप्स, एसयूवी स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, फुल डिजिटल एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट के साथ 8-इंच मीडियानेव इवोल्यूशन टचस्क्रीन सिस्टम, कूल्ड लोअर ग्लोव बॉक्स, ट्विन एयर कंडीशनिंग सिस्टम, स्मार्ट एक्सेस कार्ड और स्टार्ट/स्टॉप बटन मिल सकते है।

आने वाले साल आएगी छोटी एसयूवी - सूत्रों के अनुसार यह पता चला है कि कंपनी जल्द ही ट्राइबर बेस्ड एसयूवी पेश करने की तैयारी कर रही है। यह एसयूवी सब-4मीटर सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में आ सकती है और कंपनी ने इसका कोडनेम HBC रखा है। जिसके बाद इसका मुकाबला ह्यूंदै वेन्यू, मारुति विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट और महिंद्रा XUV300 से हो सकता है। नई अपकमिंग एसयूवी में कंपनी वही ट्राइबर वाला इंजन दे सकती है। जबकि इसे नए बीएस6 इंजन के साथ 2020 की शुरुआत या आने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है।

अयोध्या केस: communication के नये नियम का सच आया सामने

कार में ट्रेवल को आरामदायक बनाएगा ये कार सीट बैक ऑर्गनिज़र, जाने

इस तरह 'काली मिर्च' के उपयोग से करे अपने गंजेपन को दूर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -