फ्रेंच वाहन निर्माण कंपनी रेनॉ ने कछ दिनो पहले ही अपनी नई कार क्वीड को लांच किया हैं। और साथ ही आपने भारत में कार के शानदार सेल के बारे में कई खबरें सुनी होंगी। लेकिन आज हम आपको इस कार से की गई वर्ल्ड ट्रिप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यह साबित करती है कि यह एंट्री लेवल हैचबैक कार हैं।
इस कार से ट्रिप चीन, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, रूस और फिर यूरोप के होकर पूरी की गई। इस ट्रिप में उत्तरपूर्व भारत में सबसे मुश्किल सड़कों को पार करना पड़ा। हालांकि, क्विड उन्हें भी आसानी से पार कर गई। साथ ही, इस छोटी सी कार ने म्यांमार की तेज बारिश और चीन की बर्फबारी में भी शानदार परफॉर्मेंस रही।
पिछले वर्ष सितंबर में क्विड ने मार्केट में एक साल पूरा किया। रेनॉ इंडिया के सीईओ और एमडी सुमित साहनी ने बताया कि क्विड ऐसी पहली कार है, जो 98 प्रतिशत तक भारत में ही बनी है। उन्होंने कहा कि इस ट्रिप की सफलता से यह साबित हो गया कि भारत में बनी कारें पूरी दुनिया की सड़कों पर आपको शानदार परफॉर्मेंस देने में समर्थ हैं।
हुंडई i30 की दिखी पहली झलक, जल्द होगी प्रदर्शित
क्या आपको तेज रफ्तार में बाइक चलाना पसंद है, तो इन सड़कों करे शौक पूरा