भारत की सबसे सफल SUV वाहनों में शामिल रेनो डस्टर अब ऑटोमैटिक श्रेणी में शामिल होने जा रही है। बता दे कि कंपनी डस्टर पेट्रोल का ऑटोमैटिक वर्जन जल्द लांच करेगी। इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट नए RXS के नाम से आएगा।
इसे डस्टर रेंज में RXL वेरिएंट के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह RXL मॉडल से करीब 1 लाख रूपए ज्यादा महंगा हो सकता हैं। RXLवेरिएंट की कीमत 9.45 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। आइए जाने इसके फीचर,
इंजन
1.डस्टर ऑटोमैटिक में नया 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
2.ये इंजन 106PS की पॉवर और 142Nm का टॉर्क देगा।
3.इसमें एक्स-ट्रॉनिक CVT गियरबॉक्स के साथ 6-स्टेप सेमी-मैनुअल मोड मिलेगा।
4.इसका माइलेज 14.99 किमी प्रति लीटर होगा, जबकि मौजूदा पेट्रोल मैनुअल का माइलेज 13.06 किमी प्रति लीटर है।
फीचर्स-
1.ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ब्लैक फ्रंट ग्रिल और 16 इंच के नए अलॉय व्हील मिलेंगे।
2.ऑटोमैटिक वर्जन में फाइअरी रेड कलर का विकल्प भी मिलेगा।
3.इसके केबिन में डोर हैंडल और एसी वेंट्स पर रेड कलर की हाइलाइट नज़र आएगी।
होंडा 2018 में चाइना में लॉन्च करेगी अपनी इलेक्ट्रिक कार
ट्रैफिक से निजाद दिलाने आ रही हैं हवा में उड़ने वाली टैक्सी
टाटा जल्द लॉन्च करेगा अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV सेडान
निसान अपनी मिड सेडान सनी की कीमत पर दे रही भारी छुट