वैसे तो दुनिया की लगभग सभी ऑटोकार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रही है. लेकिन मशहूर कार निर्माता कम्पनी रेनो ने चीन में क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की योजना बना ली है.
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि यह लॉन्चिंग निसान रेनो के सहयोग से होगा. निसान के सीईओ हिरोतो साइकवा ने पुष्टि करते हुए एक रिपोर्ट के हवाले से कहा कि क्विड को बीजिंग और शंघाई जैसे महनगरों और 2018 तक लॉन्च करने की योजना है.
आपको बता दें कि चीन में रेनॉल्ट और निसान के पार्टनर्स, डोफेंग मोटर लागत काटने के लिए ईवी का निर्माण करेगा. वहीं चीनी सरकार भी बिजली के वाहनों पर प्रोत्साहन दे रही है, और भविष्य में प्रत्येक ऑटोमेकर को अपने उत्पाद पोर्टफोलियो के भाग के रूप में ईवीएस का उत्पादन करना चाहिए.
भारत सरकार भी 2030 तक पेट्रोल डीजल कारों पर बैन लगाने की योजना बना रही है. अब देखना ये है कि क्या भारत सरकार की ये योजना सफल होती है या नहीं.
टोयोटा ने लॉन्च किया अपना मोबाइल ऐप, 24x7 सेवा में रहेगा उपलब्ध
नए इंजन के साथ जल्द ही वापस आ रही है 70 साल पुरानी स्कूटर लैम्बरेटा
कम्पास के बाद भारत में जल्द ही दो और SUV ला रही है जीप