क्या मार्च 2020 जैसा ही होने वाला मार्च 2021 का दौर, कोरोना को लेकर शुरू हुई सख्ती

क्या मार्च 2020 जैसा ही होने वाला मार्च 2021 का दौर, कोरोना को लेकर शुरू हुई सख्ती
Share:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में कोविड के केसों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 25,833 कोविड के नए केस देखने को मिले  हैं. जबकि 58 लोगों की जान चुकी है. महाराष्ट्र में नागपुर जिला कोविड वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है. वहीं मुंबई में भी कोविड के नए केसों की तादाद में तेजी देखि जा सकती है. यहां गुरुवार के दिन कोविड के 2877 नए केसों के बारें में सुनने को मिला हैं. वहीं अन्य राज्यों जैसे पंजाब और गुजरात में भी कोविड संक्रमण की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. 

दिल्ली में कोरोना का हाल: राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो एक बार फिर कोविड के नए केस यहां तेजी से बढ़ते जा रहे है. गुरुवार के दिन 607 कोविड-19 के नए मरीजों की पुष्टि की गई.  जंहा इस बात का पता चला है कि 71 दिनों उपरांत एक दिन में सबसे  ज्यादा लोगों के कोविड-19 संक्रमित होने का आंकड़ा है. जिससे पूर्व 6 जनवरी को 654 केस देखने को मिले थे. राजधानी दिल्ली में एकक बार फिर से सख्ती बढ़ाई जा रही है और प्रशासन कोरोना पर काबू पाने के लिए हर संभव कोशिश करने में जुट चुकी है. 

पंजाब में सख्ती: मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है. ऐसे में सीएम अमरिंदर सिंह ने बीते कल नाइट कर्फ्य् की अवधि को 2 घंटें के लिए बढ़ाया जा चुका है. जो नाइट कर्फ्यू पहले रात्रि 11 बजे से सुबह के 5 बजे तक रहने वाला था. अब वह रात 9 बजे से सुबह के 5 बजे तक लागू रहेगा. अमरिंदर सिंह ने बोला कि राज्य में कोविड- की स्थिति बहुत ही गंभीर है. ऐसे में लोगो्ं को बचाव के लिए नियमों का पालन करना चाहिए. अगर लोग नियमों का पालन नहीं करते तो कड़े फैसले लिए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे अब सख्ती अपनाने जा रहे हैं. बता दें कि लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर और कपूरथला में नाइट कर्फ्यू को लागू  किया जा चुका है.

रिलीज हुआ 'द बिग बुल' का ट्रेलर, अभिषेक बच्चन और इलियाना के अंदाज ने लुटा फैंस का दिल

12 वर्षीय बच्ची को अगवा कर पड़ोसियों ने वेश्यावृत्ति में जाने के लिए किया विवश, फिर हुआ ये हाल...

सिर घुमा देने वाली है इस हफ्ते की TRP लिस्ट, पॉपुलर शोज खिसके नीचे

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -