नई दिल्ली. कार की देखभाल के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है. कार में ऐसे पार्ट्स है जिन्हे समय-समय पर बदलना जरूरी है. कार में कूलेंट रेडिएटर कूलेंट रेडिएटर में भरा लिक्विड एक तीर से दो निशाने वाला काम करता है. यह कूलिंग सिस्टम को एक्टिव रखता है और साथ ही एंटीफ्रीज की भूमिका भी निभाता है. कार पार्ट्स की रिप्लेसमेंट के समय इसका ध्यान रखना जरूरी है. नियमित तौर पर इसका लेवल जांचते रहे. इसकी साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखे. हर दो साल में इसे रिप्लेस करवाए. गाड़ी में ब्रेक सिस्टम का क्या योगदान है, ये भला बताने की क्या जरूरत है.
ब्रेक के बिना किसी गाड़ी की कल्पना नहीं की जा सकती है. ब्रेक में जरा सी गड़बड़ी जान मुश्किल में डाल सकती है. इसकी नियमित रूप से जाँच करवाए, लगभग हर दो साल में इसे रिप्लेस करवाते रहे. यदि सुरक्षित रूप से ड्राइविंग करने के लिए सिर्फ ब्रेक ही नहीं बल्कि इसके टायर प्रेशर की भी जाँच करते रहे. टायर प्रेशर मौसम और लम्बी यात्रा के हिसाब से बदल सकता है. टायर की हालत को देख कर इसे रिप्लेस करवाते रहे.
कार के इंजन बेल्ट की नियमित रूप से देखभाल करते रहे. एक बार यदि बेल्ट टूट गया तो बहुत ही मौत खर्चा आ सकता है. इसे 3 साल में बदला जा सकता है. ऑटोमेटिक ट्रांस फ्लूड एन्ड फ़िल्टर की जाँच तय वक्त के अंदर करते रहे, बाद में इसे फ़िल्टर के साथ चेंज करवा ले. बैटरी को भी 48 से 60 महीने के भीतर जरूर रिप्लेस करवाए.
ये भी पढ़े
गाड़ी की बैटरी का रखें इस तरह मेंटेनेंस
कार को मोडिफिकेशन कराने से पहले जान लें ये बातें
कार में पड़े स्क्रैच को रिमूव करे इस तरह
पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?