ग्राहकों के लिए बड़ी खबर: Mi Note 10 भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स

ग्राहकों के लिए बड़ी खबर:  Mi Note 10 भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स
Share:

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में इस समय हर कैटेगरी के स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिनमें यूजर्स को लेटेस्ट फीचर्स मिल रहे हैं. इस कड़ी में अब चीन की टेक कंपनी शाओमी जल्द ही भारत में एमआई नोट 10 (Mi Note 10) स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. यूजर्स को इस डिवाइस में 108 मेगापिक्सल का कैमरा और एचडी डिस्प्ले मिलेगा. कंपनी ने इससे पहले एमआई नोट 10 को यूरोप में पेश किया था. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जल्द ही इस फ़ोन कि भारत में होगी लॉन्चिंग. 

Mi Note 10 से जुड़ी रिपोर्ट: टेक साइट गिजमो चाइन ने एमआई नोट 10 से जुड़ी इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया है. रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी लेटेस्ट स्मार्टफोन एमआई नोट 10 को जनवरी 2020 तक भारतीय बाजार में उतारेगी. हालांकि, अब तक कंपनी इस फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. आपको बता दें कि कंपनी ने एमआई नोट 10 को चीन में एमआई सीसी9 प्रो के नाम से पेश किया था.

Mi Note 10 और Note 10 Pro की कीमत: शाओमी ने इस फोन के 6 जीबी रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की 549 यूरो (43,200 रुपये) और नोट 10 प्रो के 8 जीबी रैम +256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 649 यूरो (51,000 रुपये) रखी थी. सूत्रों की मानें तो कंपनी भारत में इस फोन के दोनों वेरियंट की कीमत 40,000 से 50,000 रुपये के बीच रखेगी.

Mi Note 10 और Note 10 Pro की स्पेसिफिकेशन: कंपनी ने इन दोनों फोन में 6.47 इंच का कर्व्ड फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है. साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस सीरीज के फोन्स को ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट मिला है. वहीं, दोनों फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे.

Mi Note 10 और Note 10 Pro का कैमरा:  कैमरा की बात करें तो नोट 10 और 10 प्रो में पेंटा कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का शॉर्ट टेलीफोटो लेंस, पांच मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. वहीं, यूजर्स 32 मेगापिक्सल वाले फ्रंट कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे.

Mi Note 10 और Note 10 Pro की बैटरी और कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने दोनों फोन में डुअल नैनो सिम, 4जी VoLTE, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं. साथ ही यूजर्स को इस फोन में 5,260 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 30 वॉट के फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगी.

पंजाब: वेतन न मिलने मचा बवाल, धरने पर बैठे कर्मचारी

आज भारत में लॉन्च होगा दमदार फीचर्स वाला यह स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत

Vivo U20 को दोबारा खरीदने का मौका, मिल रहें है शानदार फीचर्स

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -